Mahindra Scorpio-N कल होगी भारत में लॉन्च, धमाकेदार लुक ने खींचा सबका ध्यान, जानें खासियत
Mahindra Scorpio-N launch: 27 जून 2022 यानी कि सोमवार को कंपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) को लॉन्च करने जा रही है.
Mahindra Scorpio-N launch: भारतीय कार निर्माता महिंद्रा (Mahindra) अपनी नई स्कॉर्पियो को भारतीय बाजार में उतारने वाली है. 27 जून 2022 यानी कि सोमवार को कंपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी शेयर की है.
लोगों के बीच इस स्कॉर्पियो को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है. लॉन्चिंग के बाद इस स्कॉर्पियो की कीमत का खुलासा हो पाएगा. हालांकि, एसयूवी के डिजाइन और फीचर्स को लेकर कई तरह की बातें सामने आ चुकी है. मौजूदा मॉडल से काफी अलग होने की संभावनाएं जताई जा रही है. एसयूवी नए फीचर्स और डिजाइन के साथ मार्केट में अपना जलवा बिखेरने को पूरी तरह से तैयार है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
लुक और फीचर्स है शानदार
महिंद्रा के इस नए स्कॉर्पियो में लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, थर्ड रो एसी वेंट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. यह एसयूवी 4,662mm की लंबाई, 1,917mm की चौड़ाई और 2,780mm की ऊंचाई के साथ देखने को मिलने वाली है.
इस एसयूवी में 6 और 7 सीट को ऑप्शन के साथ पेश की जाएगी. महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के डीजल मॉडल में कुल 13 मैनुअल और 10 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन उपलब्ध होंगे तो स्कॉर्पियो एन के पेट्रोल मॉडल में 7 मैनुअल और 6 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन उपलब्ध होंगे.
कंपनी ने कही थी यह बात
एमएंडएम लिमिटेड में ऑटोमोटिव डिविजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने इस एसयूवी को लेकर कहा था कि स्कॉर्पियो महिंद्रा के लिए एक ऐतिहासिक मॉडल रहा है, जिसने इस खंड को फिर से परिभाषित किया और भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में एक प्रतिष्ठित ब्रांड बन गया. नए स्कॉर्पियो-एन से भारत के एसयूवी सेगमेंट में फिर से नया मानक बनने की उम्मीद है.