Mahindra Marazzo पर मिल रहा ₹1.71 लाख तक का फायदा, इसी महीने तक है ऑफर
Mahindra: M8 मॉडल पर कंपनी 1,39,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 7000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट का फायदा दे रही है. यह कुल मिलाकर 1,71,000 रुपये है.
अगर आप महिंद्रा एंड महिंद्रा की कॉम्पैक्ट एमपीवी Mahindra Marazzo खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए इस महीने इसे सस्ते में खरीदने का बेहतरीन मौका है. महिंद्रा एंड महिंद्रा इस महीने इस MPV पर 1.71 लाख रुपये का फायदा अपने कस्टमर को दे रही है. यानी आप इस कार को 1.71 रुपये के फायदे पर खरीद सकते हैं. कंपनी इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बेनिफिट और कॉर्पोरेट बेनिफिट ऑफर कर रही है. सबसे ज्यादा फायदा Mahindra Marazzo M8 मॉडल पर मिल रहा है.
ऑफर में कितना फायदा
महिंद्रा यह ऑफर तीन मॉडल - M8, M6 और M4 पर दे रही है. M8 मॉडल पर कंपनी 1,39,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 7000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट का फायदा दे रही है. यह कुल मिलाकर 1,71,000 रुपये है. इसी तरह, M6 मॉडल पर 77,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 7000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट का फायदा दे रही है. यह कुल मिलाकर 1,09,000 रुपये है.
मराज्जो की एक्स-शोरूम कीमत
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इसके अलावा एक मॉडल M4 पर कंपनी 36000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 7000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट का फायदा दे रही है. इस मॉडल को खरीदने पर 58000 रुपये का फायदा मिल रहा है. इतने का फायदा लेकर Mahindra Marazzo को अपने घर ले जा सकते हैं. यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है.