महिंद्रा ने पेश की पहली BS6 SUV, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स
देश की बड़ी ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M&M) ने देश में अपना पहला BS6 इंजन वाला वाहन लॉन्च किया है. यह और कोई नहीं बल्कि कंपनी की कम्पैक्ट SUV एक्सयूवी300 (XUV300) है.
अप्रैल 2020 से देश के में नए एमिशन नॉर्म्स लागू हो रहे हैं. (Dna)
अप्रैल 2020 से देश के में नए एमिशन नॉर्म्स लागू हो रहे हैं. (Dna)
देश की बड़ी ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M&M) ने देश में अपना पहला BS6 इंजन वाला वाहन लॉन्च किया है. यह और कोई नहीं बल्कि कंपनी की कम्पैक्ट SUV एक्सयूवी300 (XUV300) है. आपको बता दें कि अप्रैल 2020 से देश के में नए एमिशन नॉर्म्स लागू हो रहे हैं. यानि देश में BS6 इंजन वाले वाहन ही बेचे जा सकेंगे. ऐसा सुप्रीम कोर्ट के आदेश में होगा.
क्या है कीमत
महिंद्रा ने इसकी कीमत 8.30 लाख से 11.84 लाख रुपये के दायरे में रखी है. महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के मुताबिक XUV300 का BS-6 संस्करण सभी 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल पेशकश में उपलब्ध होगा.
सभी मॉडल होंगे BS6
महिंद्रा अपने वाहनों को काफी तेजी के साथ बीएस-छह मानकों के अनुरूप तैयार करने में जुटी है. देश में एक अप्रैल 2020 के बाद बीएस- छह उत्सर्जन मानक के वाहन ही बिकेंगे.
TRENDING NOW
समय से पहले बदलेंगे इंजन
महिंद्रा एंड महिंद्रा के आटोमेटिव क्षेत्र के अध्यक्ष राजन वढेरा के मुताबिक BS-6 मानक की दिशा में हमारी यात्रा में यह महत्वपूर्ण पड़ाव है. समय की कमी के बावजूद हमने अपने डीलरों के साथ इन सख्त उत्सर्जन मानकों की चुनौतीपूर्ण जरूरत को समयसीमा से काफी पहले पूरा किया है.
जी बिजनेस Live देखें यहां :
TVS ने उतारा XL100 का नया अवतार
यह भी खबर है कि प्रमुख दुपहिया वाहन कपंनी TVS ने अपनी मोपेड एक्सएल100 (XL100) का कंफर्ट आईटच संस्करण पेश किया है. राजस्थान में इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 40,143 रुपये होगी. इस नये संस्करण एक्सएल100 कंफर्ट आईटच में कई नये फीचर हैं, जिनमें मोबाइल चार्जिंग की सुविधा, मोटरसाइकिल जैसा फ्रंट हाइड्रालिक संस्पेंशन व सिंक ब्रेकिंग प्रौद्योगिकी शामिल है.
05:52 PM IST