Mahindra Price Hike: नए साल से महिंद्रा की गाड़ियां महंगी हो जाएगी. ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी एसयूवी (SUV) और कमर्शियल व्हीकल्स (Commercial Vehicles) की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान किया गया है. यह बढ़ोतरी जनवरी 2025 से लागू होगी. कंपनी ने बढ़ती लागत और परिचालन खर्चों के असर को कम करने के लिए जनवरी से वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है.

कितनी बढ़ेगी कीमतें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने SUV मॉडल और कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी कर रही है. कंपनी ने कहा कि महंगाई और कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी होने के कारण महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी सभी एसयूवी और कमर्शियल वाहनों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है. महिंद्रा ने कहा कि उसने इन अतिरिक्त लागतों को यथासंभव वहन करने का कोशिश की है. हालांकि, बड़ी हुई लागत का एक हिस्सा ग्राहकों को पास करने की जरूरत थी.

Hyundai, Maruti की भी गाड़ियां हुई महंगी

इससे पहले गुरुवार को हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपने सभी मॉडल्स के दाम में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया. नई कीमतें 1 जनवरी से लागू होंगी. कीमतों में बढ़ोतरी की वजह इनपुट लागत का बढ़ना है. एचएमआईएल द्वारा जारी बयान में कहा गया कि कीमतों में बढ़ोतरी सभी मॉडल्स पर की जाएगी और अधिकतम 25,000 रुपये तक बढ़ाए जाएंगे. इनपुट लागत में वृद्धि, प्रतिकूल विनिमय दर और लॉजिस्टिक्स लागत में वृद्धि के कारण कीमत बढ़ोतरी जरूरती हो गई है.

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जनवरी से अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने कहा कि कच्चे माल की बढ़ती लागत और परिचालन खर्चों के मद्देनजर कंपनी ने जनवरी 2025 से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई है. कीमतों में बढ़ोतरी 4% तक होने की उम्मीद है और यह मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी. इसमें कहा गया, हालांकि कंपनी लगातार लागत को अनुकूलतम बनाने और अपने ग्राहकों पर प्रभाव को न्यूनतम करने का प्रयास करती है, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार पर डालना पड़ सकता है.

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor) जनवरी से अपने वाहनों के अलग-अलग मॉडल की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी कल-पुर्जों की लगातार बढ़ती लागत और अन्य बाहरी कारकों का नतीजा है. 

नवंबर में M&Mकी कुल बिक्री 79,083 यूनिट्स 

नवंबर में महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री 79,083 यूनिट्स की रही. यूटिलिटी व्हीकल्स सेगमेंट में महिंद्रा ने घरेलू बाजार में 46,222 वाहन बेचे. इसमें 16% की बढ़ोतरी हुई है. बीते महीने महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा निर्यात सहित 47,294 वाहन बेचे गए हैं. नवंबर महीने में वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री 22,042 यूनिट्स रही.

पिछले हफ्ते, ऑटोमेकर ने दो बिल्कुल नए मॉडल पेश करके देश में अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो का विस्तार किया. बीई 6ई और एक्सईवी 9ई के एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत क्रमशः 18.9 लाख रुपये और 21.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. कंपनी ने कहा कि बीई 6ई 682 किलोमीटर की रेंज के साथ आती है जबकि एक्सईवी 9ई की रेंज 656 किलोमीटर है. ऑटोमेकर ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) कारोबार में 12,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है.