महिंद्रा (Mahindra) Alturas G4 24 नवंबर को लॉन्‍च होगी. कार प्रेमियों को इस SUV का बेसब्री से इंतजार है. इसकी कीमत 30 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) के आसपास होगी. इस वर्ग में टोयोटा Fortuner और होंडा CRV पहले से बाजार में हैं. महिंद्रा ने अब तक Alturas G4 के मुख्‍य फीचर जारी नहीं किए हैं. लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट में इसके कुछ फीचर बताए गए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

50 हजार रुपए में कराएं बुकिंग

Alturas G4 की कंपनी 50 हजार रुपए में बुकिंग ले रही है. https://www.alturasg4.com और https://www.m2all.com/Alturas-G4.html या महिंद्रा डीलर‍शिप पर ग्राहक इसकी बुकिंग करा सकते हैं. बुकिंग 5 दिसंबर 2018 तक खुली है. इस दौरान अगर आप किसी वजह से बुकिंग कैंसिल करना चाहते हैं तो वह भी हो सकता है. ग्रा‍हक इस SUV की 26 नवंबर से टेस्‍ट ड्राइव ले पाएंगे.

मैनुअल ट्रांसमिशन नहीं होगा

इस SUV में महिंद्रा ने मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) नहीं दिया है. Alturas G4 7 स्‍पीड टॉर्क कन्‍वर्टर में आएगी. रशलेन की खबर के मुताबिक SUV में जो तकनीक आई है वह मर्सिडीज बेंज से ली गई है.

 

दो वैरिएंट में होगी लॉन्‍च

Mahindra Alturas G4 दो वैरिएंट 2WD AT और 4WD AT में आएगी. यह 5 कलर ऑप्‍शन के साथ आएगी, जिनमें सिल्‍वर, ब्राउन, ब्‍लैक, व्‍हाइट और ब्‍लू शामिल हैं. संभावना है कि इसमें एचडीआई हेडलैंप्‍स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लैंप्‍स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट, 8 इंच का टचस्‍क्रीन इन्‍फोटेनमेंट सिस्‍टम, 9 एयरबैग, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और ब्राउन लेदर अपहोल्‍स्‍ट्री दी जा सकती है.

टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन भी होगा

Alturas G4 में 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 187 बीएचपी पावर और 420 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. नई SUV में पेट्रोल इंजन ऑप्शन नहीं मिलेगा. लॉन्चिंग के समय इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा.