अमेरिका की ऑटो (Auto) कैपिटल कहे जाने वाले लॉस एंजिल्‍स में मोटर शो 30 नवंबर से 9 दिसंबर तक चलेगा. लॉस एंजिल्‍स मोटर शो में ह्युंदई, होंडा, निसान, जीप, ऑडी, बीएमडब्‍ल्‍यू, किया, माजदा, मर्सिडीज, पोर्श और टोयोटा ने कई नई कारें व SUV पेश करेंगी. इन वाहनों को जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिलने की उम्‍मीद है. यह दुनिया के सबसे पुराने ऑटो शो में से एक है. इसकी शुरुआत 1907 में हुई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ह्युंदई Palisade

ह्युंदई ने मोटर शो में Palisade SUV पेश किया है. यह प्रीमियम SUV सांता फे के मुकाबले ज्‍यादा शानदार होगा. इसका मुकाबला टोयोटा हाईलैंडर से होगा. अभी कंपनी ने इसकी ज्‍यादा जानकारी साझा नहीं की है लेकिन उम्‍मीद है कि यह 8 सीटर SUV होगा.

 

जीप Gladiator

जीप ग्‍लेडियेटर पिकअप ट्रक ला रही है. इसे मोटर शो में आफिशियली रिवील कर दिया गया. इसमें 285 बीएचपी का 3.6 लीटर वी6 इंजन है. यह वजन में हल्‍का होगा और इसके पैनल एल्‍यूमीनियम के हैं. इसकी टोइंग कैपेसिटी 3.5 टन है.

किया Soul

किया मोटर्स Soul कार लेकर आई है, जो देखने में काफी आकर्षक है. इसकी ब्रिटेन में 2019 से बिक्री शुरू होगी. इस मॉडल की टेस्टिंग की तस्‍वीरें पहले आ चुकी हैं. कंपनी ने इसका बॉक्‍सी SUV का लेटेस्‍ट वर्जन पेश किया है. उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में उतारेगी.

टोयोटा Prius

टोयोटा ने Prius को 2019 के लिए तैयार कर लिया है. इसका ऑल व्‍हील ड्राइव वर्जन आ रहा है. इस फ्रंट भी नए लुक में है. साथ ही पीछे के लैंप भी बदले गए हैं. बंपर में भी बदलाव किया गया है.

मिनी

मिनी कंट्रीमैन कूपर एस का नया वर्जन मोटर शो में पेश किया जा सकता है. कंपनी इस शो में चार स्‍पेशल एडिशन मॉडल पेश करेगी. 

इसमें दो नए जॉन कूपर वर्क्‍स मिनी हैच मॉडल होंगे. एक नाइट एडिशन और दूसरा इंटरनेशनल ऑरेंज एडिशन होगा.