Tata Punch.ev हो गई लॉन्च, कंपनी ने शुरुआती कीमत रखी ₹10.99 लाख, सिंगल चार्ज पर चलेगी 421km
tata punch ev launch today in tata motors 4th electric vehicle check price range top speed specifications features
Tata Punch.ev Launch in India: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट को बढ़ाने पर लगातार फोकस कर रही है. इसी सिलसिले में कंपनी ने आज अपनी अगली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Punch.ev को लॉन्च कर दिया है. ये कार सिंगल चार्ज पर 421 किलोमीटर की रेंज देने वाली है. इस कार की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपए से शुरू है और टॉप वेरिएंट की कीमत 15 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
हाइलाइट्स
Wed, Jan 17, 2024, 12:08 PM
Tata Punch EV के सभी वेरिएंट्स की कीमत
Wed, Jan 17, 2024, 12:07 PM
2024 Tata Punch.ev Launch: करीब 11 लाख रुपए कीमत के साथ लॉन्च
कंपनी ने लंबे समय के इंतजार के बाद Tata Punch.ev की कीमत से पर्दा उठा दिया है. इस कार की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपए से शुरू है और टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 15 लाख रुपए तक जाती है.
Wed, Jan 17, 2024, 11:58 AM
2024 Tata Punch EV: इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलेगी
कंपनी ने इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ का भी ऑप्शन दिया है. इसके अलावा कार में Hey Tata, Google Voice Assistance, Alexa और Siri का भी सपोर्ट मिल रहा है.
Wed, Jan 17, 2024, 11:53 AM
Tata Punch.ev 2024 Launch: 366 लीटर का बूट स्पेस
कंपनी ने नई इलेक्ट्रिक पंच में 366 लीटर का बूट स्पेस दिया है. इसके अलावा फ्रंट में कार के 14 लीटर का अलग से स्पेस मिलता है, जिसमें आप खाने-पीने की चीजें समेत कुछ भी सामान रख सकते हैं.
Wed, Jan 17, 2024, 11:48 AM
Tata Punch EV New: 2 बैटरी पैक मिलेंगे
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये कार 2 बैटरी पैक के साथ आएगी. कंपनी इस कार में 25 kwh और 35 kwh का बैटरी पैक दे रही है. ये कार 9.6 सेकंड में 0-100 km की रफ्तार पकड़ लेती है.
Wed, Jan 17, 2024, 11:45 AM
2024 Tata Punch.ev Launch LIVE: कितनी होगी रेंज
नई इलेक्ट्रिक पंच सिंगल चार्ज पर 421 किलोमीटर की रेंज देगी. इसके अलावा ये कार 25 kwh बैटरी के साथ 315 km की रेंज देगी. बता दें कि ये कार 2 बैटरी पैक के साथ आती है.
Wed, Jan 17, 2024, 11:32 AM
2024 Tata Punch.ev Launch Live: कंपनी के पास कितना बड़ा चार्जिंग सिस्टम
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी के पास इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर काफी फोकस है. कंपनी ने देश में कुल 7000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर को इंस्टॉल किया है.
Wed, Jan 17, 2024, 11:10 AM
2024 Tata Punch.ev Launch LIVE: मिलेंगे ये फीचर्स
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नई पंच इलेक्ट्रिक व्हीकल में LED हेडलाइट्स और वेलकम और गुडबाय सिग्नेचर के साथ LED DRLs मिलने वाले हैं. इसके अलावा Frunk, ऑटो होल्ड के साथ EPB, वहीं सेफ्टी के लिहाज से 360 डिग्री कैमरा, मल्टीपल वॉयस असिस्टेंस, लैदरेट वेंटिलेटेड सीट्स, AQI डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर, SOS फंक्शन और DC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.
Wed, Jan 17, 2024, 11:03 AM
Tata Punch.ev Launch LIVE updates: अलग-अलग वेरिएंट्स में मिलेंगे ये फीचर्स
LED Headlamps
Smart Digital DRLs
Multi Modo Regen
ESP
6 Airbags
लैदरेट सीट्स
360 डिग्री कैमरा
ब्लाइंड स्पॉट व्यू मिरर
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
वायरलैस स्मार्टफोन चार्जर
10.25 इंच का डिजिटल कॉकपिट
16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स
AQI डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर
ऑटो फोल्ड ORVM
SOS फंक्शन
10.25 इंच का एचडी इन्फोटेन्मेंट सिस्टम
डुअल टोन बॉडी कलर
क्रूज़ कंट्रोल
फ्रंट फॉग लैम्प
7 इंच का इन्फोटेन्मेंट सिस्टम
एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
ज्वेल्ड कंट्रोल नोब
सनरूफ ऑप्शन
Wed, Jan 17, 2024, 10:47 AM
Tata Punch 2024 New Live Updates: लुक और डिजाइन में कैसी दिखेगी
Wed, Jan 17, 2024, 10:43 AM
2024 Tata Punch.ev Launch Live: 5 वेरिएंट में आएगी कार
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये कार 5 वेरिएंट्स में मिलेगी. इसमें Smart, Smart+, Adventure, Empowered और Empowered+ जैसे वेरिएंट्स शामिल हैं. अलग-अलग वेरिएंट्स में कंपनी अलग-अलग फीचर्स पेश कर रही है.
Wed, Jan 17, 2024, 09:51 AM
Tata Punch EV: कब तक होगी डिलिवरी
कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स के लिए एक डेडिकेटेड शोरूम खोला है, ये शोरूम गुरुग्राम में स्थित है. यहां पर कंपनी के एक्सक्लूसिव इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स शोकेस होते हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि जनवरी के अंत तक इस कार की डिलिवरी शुरू हो जाएगी. कंपनी ने पहले ही बुकिंग विंडो खोल दी है.
Wed, Jan 17, 2024, 09:49 AM
2024 Tata Punch.ev Launch Live: देखें कैसा होगा डिजाइन
Wed, Jan 17, 2024, 09:48 AM
Tata Punch.ev 2024 Launch LIVE Updates:
नई कार में LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और स्मार्ट डिजिटल DRLs मिलेंगे, ये डीआरएल गुडबाय और वेलकम सिक्वेंस के साथ आते हैं. इसके अलावा 360 डिग्री व्यू कैमरा मिलता है. वही कार में मल्टीपल वॉयस असिस्टेंस, लैदरेट वेंटिलेटेड सीट्स, AQI डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर, SOS फंक्शन और डीसी फास्ट चार्जिंग मिलती है. यहां जानें अलग-अलग ट्रिम्स में कंपनी क्या-क्या मुख्य फीचर्स दे रही है.
Wed, Jan 17, 2024, 09:46 AM
2024 Tata Punch.ev Launch LIVE Updates:
कंपनी अपनी नई पंच ईवी में 2 ड्राइविंग रेंज ऑफर कर रही है. इसमें लॉन्ग ड्राइविंग रेंज में 3 ट्रिम्स मिल रही है और स्टैंडर्ड ड्राइविंग रेंज में 5 ट्रिम्स का ऑप्शन मिल रहा है. लॉन्ग रेंज में बैटरी पैक के लिए भी 2 ऑप्शन है. पहला 3.3 किलोवॉट का वॉलबॉक्स चार्जर और दूसरा 7.2 किलोवॉट का फास्ट होम चार्जर. कंपनी ने 5 कलर वेरिएंट में इस कार पेश किया है.
Wed, Jan 17, 2024, 09:42 AM
Tata Punch.ev Launch LIVE Updates
कंपनी ने 21000 रुपए की टोकन मनी के साथ इस कार की बुकिंग विंडो खोल दी हैं. ये कंपनी की चौथी इलेक्ट्रिक कार है. इससे पहले कंपनी के पास Tata Nexon EV, Tata Tiago और Tata Tigor Ev शामिल हैं. कंपनी के किसी भी डीलरशिप पर जाकर इस कार की बुकिंग करा सकते हैं.
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.