• होम
  • ऑटो
  • नए अवतार में लॉन्च हुईं Tata Nexon और Tata Nexon.ev Facelift, सामने आ गई कीमत; जानें लुक और डिजाइन में कैसे हैं बेहतर

नए अवतार में लॉन्च हुईं Tata Nexon और Tata Nexon.ev Facelift, सामने आ गई कीमत; जानें लुक और डिजाइन में कैसे हैं बेहतर

Written By:तनुजा यादव Updated on: September 14, 2023, 01.39 PM IST,

tata nexon facelift nexon ev facelift launch live updates price expectations specifications features

Tata Nexon facelift launch event on road price list prices: टाटा मोटर्स ने आज भारतीय बाजार में अपनी दमदार और बेस्ट सेलिंग कार Tata Nexon के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर दी है. इसी के साथ कंपनी Tata Nexon EV Facelift को भी लॉन्च कर दिया है. बता दें कि कंपनी ने पहले ही इन दोनों कार को अनवील कर दिया था. कंपनी ने आज दोनों ही कार की शुरुआती कीमत को सामने पेश कर दिया है. 

Tata Nexon और Nexon EV Facelift से जुड़े अपडेट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी अपनी वेबसाइट पर इन दोनों कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स दे चुकी हैं. लेकिन कीमत के बारे में अभी तक कंपनी ने जानकारी नहीं दी है. टाटा मोटर्स (Tata motors) आज Tata Nexon Facelift और Tata Nexon EV Facelift की कीमत जारी करेगी, जिसके बाद पता चलेगा कि ये कार अपने Rivals के साथ कितना मुकाबला कर सकती है.

Tata Nexon और Nexon EV Facelift का मुकाबला

ये कार सब 4 मीटर एसयूवी कैटेगरी में आती है. इस कैटेगरी में इस कार की सीधा मुकाबला Maruti Brezza, Maruti Fronx, Hyundai Venue, Kia Sonet और Mahindra XUV300 के साथ है. 

हाइलाइट्स

Thu, Sep 14, 2023, 01:16 PM

Tata Nexon.ev Facelift 2023: हर वेरिएंट की कीमत

कंपनी ने टाटा नेक्सॉन ईवी 2023 की कीमतों का खुलासा कर दिया है. इस कार की शुरुआती कीमत 14.74 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 19.94 लाख रुपए तक जाती है. 

Thu, Sep 14, 2023, 01:12 PM

Tata Nexon.ev Facelift: जानें कीमत

Thu, Sep 14, 2023, 12:56 PM

Tata Nexon Facelift 2023: देखें ये खूबसूरत फोटो

Thu, Sep 14, 2023, 12:51 PM

Tata Nexon.ev Facelift 2023: कितनी रेंज

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस कार की रेंज 465 किलोमीटर है. यानी कि ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 465 किलोमीटर की रेंज देगी.

Thu, Sep 14, 2023, 12:50 PM

Tata Nexon EV Facelift: क्या मिला नया?

कंपनी ने टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक व्हीकल फेसलिफ्ट में सबसे बढ़िया फीचर दिया है वो है व्हीकल टू व्हीकल चार्जिंग. यानी कि आप अपने व्हीकल से दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल को भी लॉन्च कर सकते हैं. 

Thu, Sep 14, 2023, 12:33 PM

Tata Nexon Facelift 2023: टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट के वेरिएंट की कीमत 

टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट 2023 के 1.2 पेट्रोल (मैनुअल ट्रांसमिशन) वेरिएंट की कीमत 8.09 लाख रुपए से शुरू है और 12.99 लाख रुपए तक जाती है. इसके अलावा ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत (वही इंजन) 11.69 लाख रुपए से शुरू है और DCA ट्रांसमिशन की 12.19 लाख रुपए से शुरू है. 

Thu, Sep 14, 2023, 12:29 PM

Tata Nexon Facelift 2023: 8.09 लाख रुपए शुरुआती कीमत

Thu, Sep 14, 2023, 12:13 PM

Tata Nexon Facelift 2023: नए सेफ्टी फीचर्स

कंपनी ने इस कार में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 3 प्वाइंट सीट बेल्ट, ISOFIX जैसे फीचर्स दिए हैं. 

Thu, Sep 14, 2023, 12:11 PM

Tata Nexon Facelift 2023: 4 वेरिएंट में हुई लॉन्च

कंपनी ने टाटा नेक्सॉन को 4 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इसमें Fearless, Creative, Pure और Smart वेरिएंट्स के साथ इस कार को अनवील किया था. 

Thu, Sep 14, 2023, 12:05 PM

Tata Nexon Facelift 2023: कैसा रहा सफर?

कंपनी ने सबसे पहले इस कार को 2017 में लॉन्च किया था. कंपनी ने अभी तक 5 लाख लोगों को ये कार बेच दी है और ये कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार में से एक है. अब इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च हो रहा है. 

Thu, Sep 14, 2023, 11:44 AM

Tata Nexon और Nexon EV Facelift 2023 Launch: इन्फोटेन्मेंट बदला

कंपनी ने इन दोनों कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में ही बड़ा बदलाव किया है. टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक व्हीकल फेसलिफ्ट में 12.3 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. 

Thu, Sep 14, 2023, 11:16 AM

Tata Nexon EV Facelift 2023: नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट में क्या बदला?

टाटा नेक्सॉन और टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट के साइड डिजाइन लगभग एक समान हैं. कंपनी ने Tata Nexon.ev को पहली बार नई ब्रांडिंग के साथ लॉन्च किया है. डिजाइन के मामले में ये कार काफी फ्यूचुरस्टिक लगती है.इस कार के डिजाइन, इनोवेशन, टेक, सेफ्टी,कंफर्ट और परफॉर्मेंस को रिडिफाइन किया गया है. कंपनी ने इस कार को गेम चेंजर बताया है. कार में स्मार्ट डिजिटल DRLs दिए गए हैं. कंपनी ने कार में R16 एलॉय व्हील्स दिए हैं. इसके अलावा सबसे खास बात ये है कि इस कार में हिडन वाइपर दिए गए हैं.

Thu, Sep 14, 2023, 11:09 AM

2023 Tata Nexon Facelift Launch LIVE: टाटा नेक्सॉन में क्या बदला?

कंपनी ने टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट में डिजाइन को पूरी तरह से बदल दिया है. कंपनी ने पहले शोकेस किए Curvv Concept पर इन दोनों कार के डिजाइन को बनाया है. इसके अलावा Tata nexon Facelift में ग्रिल को पूरी तरह से बदल दिया गया है. ये ग्रिल पहले के मुकाबले और भी ज्यादा बोल्ड है, इसे नए बंपर के साथ हाइलाइट किया है. इसके अलावा LED हैडलाइट्स और LED DRLs फ्रंट डिजाइन को और भी ज्यादा अलग बनाती है. 

Thu, Sep 14, 2023, 10:30 AM

Tata Nexon और Nexon EV Facelift की लाइव लॉन्चिंग यहां देखें

टाटा मोटर्स अपनी दोनों दमदार कार की आज लॉन्च कर रही है. कंंपनी के यूट्युब, X और फेसबुक प्लेटफॉर्म पर इस इवेंट की लाइव लॉन्चिंग देख सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

YouTube - https://www.youtube.com/watch?v=XjbgkmTgCEA

X - https://twitter.com/TataMotors_Cars/status/1701632919830429978

Facebook - https://www.facebook.com/events/232031996130066/

Thu, Sep 14, 2023, 10:27 AM

Tata Nexon और Nexon EV Facelift की लॉन्चिंग 

कंपनी आज इन दोनों कार को लॉन्च करने जा रही है. इन दोनों कार की कीमत का खुलासा आज होगा. कंपनी दोनों कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर को पहले ही रिवील कर चुकी है. 

Thu, Sep 14, 2023, 10:20 AM

Tata Nexon और Nexon EV Facelift की देखें वीडियो

Thu, Sep 14, 2023, 10:05 AM

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Thu, Sep 14, 2023, 09:31 AM

Tata Nexon कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार

कंपनी ने साल 2017 में भारतीय बाजार में पहली बार कदम रखा था. ये कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार में से एक है. हर महीने इस कार की 15-20 हजार यूनिट्स को बेचा जाता है. हालांकि अगस्त महीने में कार की सेल्स में गिरावट देखने को मिली क्योंकि कंपनी Nexon Facelift के लॉन्च होने का अपडेट दे चुकी थी. अब Tata Nexon Facelift के लॉन्च होने के बाद इस की सेल्स में दोबारा Raise देखने को मिल सकता है.

Thu, Sep 14, 2023, 09:31 AM

Tata Nexon और Nexon EV Facelift: बुकिंग की विंडो खुली

कंपनी ने इन दोनों ही कार के लिए बुकिंग विंडो को खोल दिया है. Tata Nexon Facelift की बुकिंग 21000 रुपए की टोकन मनी के साथ कर सकते हैं. इसके अलावा Tata Nexon EV Facelift की बुकिंग भी इसी अमाउंट के साथ कर सकते हैं. बता दें कि आज इन दोनों कार के प्राइस का खुलासा होगा. 

Thu, Sep 14, 2023, 09:25 AM

Tata Nexon और Nexon EV Facelift: संभावित कीमत

कंपनी की ओर से अभी तक कीमत को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि Tata Nexon Facelift की कीमत 8-12 लाख रुपए के बीच हो सकती है. इसमें बेस से टॉप वेरिएंट के बीच कीमत शामिल है. वहीं Tata Nexon EV Facelift को दो वेरिएंट्स में लॉन्च कर सकती है. इसमें Prime और Max शामिल है. इनकी कीमत 16.50 लाख रुपए से लेकर 19.54 लाख रुपए के बीच हो सकती है. बता दें कि ये एक्सशोरूम कीमत है. 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

जापान की इन दो बड़ी ऑटो कंपनियों का होगा मर्जर; बनेगी तीसरी सबसे बड़ी Auto Company

Year Ender 2024: Gold पर टूटे लोग, इसके सामने Share Market का रिटर्न तो आधा भी नहीं

FMCG सेक्टर के आने वाले हैं अच्छे दिन, 2025 में कंजप्शन में सुधार की उम्मीद