नए अवतार में लॉन्च हुईं Tata Nexon और Tata Nexon.ev Facelift, सामने आ गई कीमत; जानें लुक और डिजाइन में कैसे हैं बेहतर
01:39 PM IST
- लॉन्च होगी Tata Nexon और Nexon EV Facelift
- 7 सितंबर को दोनों कार हुई थी अनवील
live Updates
Tata Nexon facelift launch event on road price list prices: टाटा मोटर्स ने आज भारतीय बाजार में अपनी दमदार और बेस्ट सेलिंग कार Tata Nexon के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर दी है. इसी के साथ कंपनी Tata Nexon EV Facelift को भी लॉन्च कर दिया है. बता दें कि कंपनी ने पहले ही इन दोनों कार को अनवील कर दिया था. कंपनी ने आज दोनों ही कार की शुरुआती कीमत को सामने पेश कर दिया है.
Tata Nexon और Nexon EV Facelift से जुड़े अपडेट्स
कंपनी अपनी वेबसाइट पर इन दोनों कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स दे चुकी हैं. लेकिन कीमत के बारे में अभी तक कंपनी ने जानकारी नहीं दी है. टाटा मोटर्स (Tata motors) आज Tata Nexon Facelift और Tata Nexon EV Facelift की कीमत जारी करेगी, जिसके बाद पता चलेगा कि ये कार अपने Rivals के साथ कितना मुकाबला कर सकती है.
Tata Nexon और Nexon EV Facelift का मुकाबला
ये कार सब 4 मीटर एसयूवी कैटेगरी में आती है. इस कैटेगरी में इस कार की सीधा मुकाबला Maruti Brezza, Maruti Fronx, Hyundai Venue, Kia Sonet और Mahindra XUV300 के साथ है.
Tata Nexon.ev Facelift 2023: हर वेरिएंट की कीमत
कंपनी ने टाटा नेक्सॉन ईवी 2023 की कीमतों का खुलासा कर दिया है. इस कार की शुरुआती कीमत 14.74 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 19.94 लाख रुपए तक जाती है.
Tata Nexon.ev Facelift: जानें कीमत
Tata Nexon Facelift 2023: देखें ये खूबसूरत फोटो
Tata Nexon.ev Facelift 2023: कितनी रेंज
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस कार की रेंज 465 किलोमीटर है. यानी कि ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 465 किलोमीटर की रेंज देगी.
Tata Nexon EV Facelift: क्या मिला नया?
कंपनी ने टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक व्हीकल फेसलिफ्ट में सबसे बढ़िया फीचर दिया है वो है व्हीकल टू व्हीकल चार्जिंग. यानी कि आप अपने व्हीकल से दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल को भी लॉन्च कर सकते हैं.
Tata Nexon Facelift 2023: टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट के वेरिएंट की कीमत
टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट 2023 के 1.2 पेट्रोल (मैनुअल ट्रांसमिशन) वेरिएंट की कीमत 8.09 लाख रुपए से शुरू है और 12.99 लाख रुपए तक जाती है. इसके अलावा ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत (वही इंजन) 11.69 लाख रुपए से शुरू है और DCA ट्रांसमिशन की 12.19 लाख रुपए से शुरू है.
Tata Nexon Facelift 2023: 8.09 लाख रुपए शुरुआती कीमत
Tata Nexon Facelift 2023: नए सेफ्टी फीचर्स
कंपनी ने इस कार में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 3 प्वाइंट सीट बेल्ट, ISOFIX जैसे फीचर्स दिए हैं.
Tata Nexon Facelift 2023: 4 वेरिएंट में हुई लॉन्च
कंपनी ने टाटा नेक्सॉन को 4 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इसमें Fearless, Creative, Pure और Smart वेरिएंट्स के साथ इस कार को अनवील किया था.
Tata Nexon Facelift 2023: कैसा रहा सफर?
कंपनी ने सबसे पहले इस कार को 2017 में लॉन्च किया था. कंपनी ने अभी तक 5 लाख लोगों को ये कार बेच दी है और ये कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार में से एक है. अब इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च हो रहा है.
Tata Nexon और Nexon EV Facelift 2023 Launch: इन्फोटेन्मेंट बदला
कंपनी ने इन दोनों कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में ही बड़ा बदलाव किया है. टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक व्हीकल फेसलिफ्ट में 12.3 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.
Tata Nexon EV Facelift 2023: नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट में क्या बदला?
टाटा नेक्सॉन और टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट के साइड डिजाइन लगभग एक समान हैं. कंपनी ने Tata Nexon.ev को पहली बार नई ब्रांडिंग के साथ लॉन्च किया है. डिजाइन के मामले में ये कार काफी फ्यूचुरस्टिक लगती है.इस कार के डिजाइन, इनोवेशन, टेक, सेफ्टी,कंफर्ट और परफॉर्मेंस को रिडिफाइन किया गया है. कंपनी ने इस कार को गेम चेंजर बताया है. कार में स्मार्ट डिजिटल DRLs दिए गए हैं. कंपनी ने कार में R16 एलॉय व्हील्स दिए हैं. इसके अलावा सबसे खास बात ये है कि इस कार में हिडन वाइपर दिए गए हैं.
2023 Tata Nexon Facelift Launch LIVE: टाटा नेक्सॉन में क्या बदला?
कंपनी ने टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट में डिजाइन को पूरी तरह से बदल दिया है. कंपनी ने पहले शोकेस किए Curvv Concept पर इन दोनों कार के डिजाइन को बनाया है. इसके अलावा Tata nexon Facelift में ग्रिल को पूरी तरह से बदल दिया गया है. ये ग्रिल पहले के मुकाबले और भी ज्यादा बोल्ड है, इसे नए बंपर के साथ हाइलाइट किया है. इसके अलावा LED हैडलाइट्स और LED DRLs फ्रंट डिजाइन को और भी ज्यादा अलग बनाती है.
Tata Nexon और Nexon EV Facelift की लाइव लॉन्चिंग यहां देखें
टाटा मोटर्स अपनी दोनों दमदार कार की आज लॉन्च कर रही है. कंंपनी के यूट्युब, X और फेसबुक प्लेटफॉर्म पर इस इवेंट की लाइव लॉन्चिंग देख सकते हैं.
YouTube - https://www.youtube.com/watch?v=XjbgkmTgCEA
X - https://twitter.com/TataMotors_Cars/status/1701632919830429978
Tata Nexon और Nexon EV Facelift की लॉन्चिंग
कंपनी आज इन दोनों कार को लॉन्च करने जा रही है. इन दोनों कार की कीमत का खुलासा आज होगा. कंपनी दोनों कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर को पहले ही रिवील कर चुकी है.
Stay tuned for the Global Launch of India's Favourite SUV - New Nexon
Save the date - 14.09.2023 at 12PM.
🔗 Live Links belowFB - https://t.co/zzL7owKEx2#NewNexon #TataNexon #WayAhead #TataMotorsPassengerVehicles pic.twitter.com/QkBxn9CMwe
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) September 13, 2023