• होम
  • ऑटो
  • Tata Harrier-Safari Facelift: ₹15.49 लाख की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुई Harrier 2023, नई सफारी की भी कीमत आई सामने

Tata Harrier-Safari Facelift: ₹15.49 लाख की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुई Harrier 2023, नई सफारी की भी कीमत आई सामने

Written By:तनुजा यादव Updated on: October 17, 2023, 01.55 PM IST,

tata harrier and safari facelift launch live updates price specifications features interior exterior look design

Tata Harrier-Safari Facelift: टाटा मोटर्स आज अपनी दो दमदार और शानदार SUV टाटा हैरियर और टाटा सफारी के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने वाली कर दिया है. कंपनी ने अभी हाल ही में इन दोनों कार को अनवील किया था और अब इन्हें लॉन्च करने का समय आ गया है. इससे पहले कंपनी ने Tata Nexon और Tata Nexon EV फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया था, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया है. अब Tata Harrier और Tata Safari Facelift की बारी है.

हाइलाइट्स

Tue, Oct 17, 2023, 01:31 PM

Tata Harrier-Safari Facelift Launch

नई सफारी 2023 की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.19 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 25.49 लाख रुपए तक जाती है. इसके अलावा ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 20.69 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. 

Tue, Oct 17, 2023, 01:28 PM

Tata Harrier-Safari Facelift 2023

कंपनी ने आखिरकार नई हैरियर और नई सफारी गाड़ी की कीमत से पर्दा उठा दिया है. नई हैरियर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 24.49 लाख रुपए तक जाती है. हालांकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 19.99 लाख रुपए है. 

Tue, Oct 17, 2023, 01:17 PM

Tata Harrier-Safari Facelift 2023

Global NCAP में सफारी और हैरियर फेसलिफ्ट को 5 स्टार रेटिंग मिली है. कंपनी ने बताया कि चाइल्ड और अडल्ट ऑक्यूपेंट्स में इन दोनों कार को 5 स्टार रेटिंग मिली है. 

Tue, Oct 17, 2023, 01:12 PM

Tata Harrier-Safari Facelift Launch

कंपनी ने इन दोनों कार में TFT डिजिटिल डिस्प्ले दिया है. साथ में एलेक्सा, सिरी, गूगल वॉयल असिस्टेंस और टाटा मोटर्स का भी इनविल्ड वॉयस कमांड दिए गए हैं. 

Tue, Oct 17, 2023, 01:10 PM

Tata Harrier-Safari Facelift 2023

नई हैरियर के इंटीरियर में कंपनी ने काफी बदलाव किया है. इसमें कंपनी ने Doors पर Harrier का मैस्कॉट दिया है. साथ में सेफ्टी के लिहाज से 7 एयरबैग्स दिए हैं. इसके अलावा 10 जेबीएल के स्पीकर्स दिए गए हैं.

Tue, Oct 17, 2023, 01:09 PM

Tata Harrier-Safari Facelift Launch

नई सफारी में कंपनी ने वेंटिलेटेड सीट्स दी हैं. इसके अलावा कंपनी ने इस कार में LED DRLs, कनेक्टेड टेललाइट्स, वर्टिकल पोजिशन में फॉग लैम्प और हेडलाइट्स मिले हैं. 

Tue, Oct 17, 2023, 01:05 PM

Tata Harrier-Safari Facelift 2023

कंपनी ने जानकारी दी कि जब से ये दोनों कार भारतीय बाजार में आई हैं, तब से लेकर अबतक इन दोनों कार को कुल 1.5 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीद लिया है. 

Tue, Oct 17, 2023, 01:02 PM

Tata Harrier-Safari Facelift Launch: नई सफारी का इन से होगा सीधा मुकाबला

नई सफारी का सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में Mahindra XUV 700, Isuzu D-Max, MG Hector 2023 और MG Hector Plus 2023 से होगा.

Tue, Oct 17, 2023, 12:22 PM

Tata Harrier-Safari Facelift 2023 Launch

नई सफारी में भी 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो 170 पीएस की मैक्सिमम पावर और 350 nM का टॉर्क जनरेट करता है. ये कार भी नई हैरियर के जितना ही माइलेज देती है. नई सफारी और नई हैरियर फेसलिफ्ट में 50 लीटर की टैंक कैपिसिटी है. नई सफारी 2023 में बूट स्पेस की बात करें तो तीसरी फोल्ड करने के बाद ये 420 लीटर होता है और दूसरी और तीसरी रो फोल्ड करने के बाद ये 827 लीटर हो जाता है. वहीं नई हैरियर का बूट स्पेस 445 लीटर है और सीट फोल्ड करने के बाद ये 815 लीटर हो जाता है. 

Tue, Oct 17, 2023, 12:19 PM

Tata Harrier-Safari Facelift 2023

नई हैरियर में 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 4 सिलेंडर के साथ आएगा. ये इंजन 170 पीएस की मैक्सिमम पावर और 350 nM का टॉर्क जनरेट करता है. माइलेज की बात करें तो मैनुअल ट्रांसमिशन पर 16.80 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर 14.60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. 

Tue, Oct 17, 2023, 11:43 AM

Tata Safari 2023 Facelift Launch

Tata Safari Facelift की तो कंपनी ने इस नए मॉडल में न्यू पैरामीट्रिक ग्रिल, BI-LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एंड टू एंड कनेक्टेड LED DRLs, सिग्नेचर कनेक्टेड LED TAIL LAMP, नए R19 डुअल टोन स्पाइडर एलॉय व्हील्स, दरवाजों पर सफारी लोगो का मैस्कॉट, क्रोम के साथ आईकॉनिक रूफ रेल्स, डुअल टोन 4 स्पॉक स्टीयरिंग और साथ में इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो, लैदरेट्स सीट्स, मल्टी मूड लाइट्स् जैसे नए फीचर्स जोड़े गए हैं.

Tue, Oct 17, 2023, 11:42 AM

Tata Harrier 2023 Facelift Launch

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, टाटा हैरियर का नया डिजाइन काफी मैजेस्टिक है. नई हैरियर में LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स के साथ LED DRLs, फ्रंट में LED Fog Lamp, नई रूफ रेल्स, एरो इन्सर्ट्स के साथ R18 एलॉय व्हील्स, दरवाजों पर Harrier का मैस्कॉट, सिग्नेचर कनेक्टेड LED TAIL LAMP, मूड लाइटिंग के साथ वॉयस असिस्टेंस इलेक्ट्रिक पैनारॉमिक सनरूफ, मूड लाइटिंग के साथ डैशबोर्ड, इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ डिजिटल स्टीयरिंग, सेंट्रल कंट्रोल पैनल जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं.

Tue, Oct 17, 2023, 11:33 AM

Tata Harrier-Safari Facelift Launch

कंपनी ने नई हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट को कई कलर वेरिएंट के साथ अनवील किया है. कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. 25000 रुपए के टोकन मनी से इन कार को बुक कर सकते हैं. 

Tue, Oct 17, 2023, 11:12 AM

Tata Harrier-Safari 2023 Launch: नई हैरियर के लेटेस्ट फोटो

Tue, Oct 17, 2023, 11:07 AM

Tata Harrier-Safari Facelift 2023: यहां देखें नई सफारी के लेटेस्ट फोटो

Tue, Oct 17, 2023, 10:48 AM

Tata Harrier 2023 & Tata Safari 2023 Launch

कंपनी ने दोनों कार के दरवाजे पर हैरियर और सफारी का मैस्कॉट लिखा दिया है. इसके अलावा कंपनी ने हैरियर और सफारी में एल्यूमिनिटेड लोगो दिया है और 2-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील दिया है. 

Tue, Oct 17, 2023, 10:46 AM

2023 Tata Harrier-Safari Facelift Launch

12 अक्टूबर को टाटा मोटर्स ने नई टाटा हैरियर और नई टाटा सफारी को आधिकारिक तौर पर अनवील किया था. हालांकि कीमत का खुलासा नहीं किया था. उस दौरान कंपनी ने इन दोनों कार की पूरी झलक दिखाई थी. 

Tue, Oct 17, 2023, 10:43 AM

Tata Harrier-Safari Facelift Launch

थोड़ी ही देर में टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट वर्जन की कीमत से पर्दा उठने वाला है. कंपनी ने दोनोंं ही कार के लुक्स और डिजाइन को काफी ज्यादा बदल दिया है. 

 

Tue, Oct 17, 2023, 09:45 AM

Tata Harrier-Safari 2023 Launch

सफारी के नए लुक को लेकर कंपनी का कहना है कि इसके डिजाइन को रिडिफाइन किया गया है और एफर्टलेस एलिगेंस दिया गया है. इस कार में पैनारॉमिक सनरूफ मिल रही है, जो नई टाटा हैरियर में भी दी जाएगी.

Tue, Oct 17, 2023, 09:42 AM

Tata Harrier-Safari Facelift Launch

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नई टाटा हैरियर और टाटा सफारी फेसलिफ्ट के पीछे नारी शक्ति का हाथ है. कंपनी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो भी डाली है. 

Tue, Oct 17, 2023, 09:40 AM

Tata Harrier-Safari 2023 Launch

कंपनी के मुताबिक टाटा हैरियर का डिजाइन काफी डायनैमिक है और इसके लुक्स में काफी बदलाव किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि इस कार की कीमत 18-32 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए के बीच हो सकती है. 

Tue, Oct 17, 2023, 09:38 AM

Tata Harrier-Safari 2023 Launch

कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए इसकी जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि टाटा हैरियर और टाटा सफारी फेसलिफ्ट की कीमत से आज पर्दा उठेगा.

Tue, Oct 17, 2023, 09:36 AM

Tata Harrier-Safari Facelift Launch

आज टाटा मोटर्स अपनी दोनों दमदार एसयूवी टाटा हैरियर और टाटा सफारी के फेसलिफ्ट वर्जन को दोपहर 1 बजे एक लॉन्चिंग प्रोग्राम के तहत लॉन्च करेगी और कीमत का खुलासा करेगी.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

FY25 की चौथी तिमाही में किन सेक्टर्स पर रहेगा मार्केट का फोकस, मोतीलाल ओसवाल ने बताया- कहां दिखेगी हलचल

गाजियाबाद पुलिस ने 50 'Oyo होटल' किए सील, खुद कंपनी को भी नहीं पता था उनके नाम से चल रहा है ऐसा फर्जीवाड़ा

रेलवे ने रचा इतिहास! कटरा से बनिहाल तक 110 किमी की रफ्तार पर दौड़ी ट्रेन, देखें वीडियो