• होम
  • ऑटो
  • LIVE | Maruti Suzuki Invicto Price in India 2023: 23.24 Km litre का माइलेज, 6 एयरबैग, जानें कितनी है On Road कीमत

LIVE | Maruti Suzuki Invicto Price in India 2023: 23.24 Km /litre का माइलेज, 6 एयरबैग, जानें कितनी है On Road कीमत

Written By:तनुजा यादव Updated on: July 05, 2023, 01.31 PM IST,

maruti invicto live updates maruti first premium mpv launch today will be different from hycross check features specifications and price | LIVE | Maruti Suzuki Invicto Price in India 2023: 23.24 Km /litre का माइलेज, 6 एयरबैग, जानें कितनी है On Road कीमत

Maruti Suzuki invicto launch LIVE updates: देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने आज अपनी पहली और सबसे महंगी MPV, Maruti Suzuki Invicto को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार को 3 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि ये कार 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. यहां इस कार से सभी फीचर्स की जानकारी लीजिए. 

Maruti Suzuki invicto Price in India 2023

कंपनी ने Maruti Suzuki Invicto को ZETA+, ZETA+ और ALPHA+ के साथ लॉन्च किया है. इस कार की शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपए है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 28.42 लाख रुपए तक जाती है.

हाइलाइट्स

Wed, Jul 05, 2023, 01:25 PM

Maruti Suzuki Invicto Launch in India Live: 3 वेरिएंट्स के साथ हुई लॉन्च 

  • Maruti Suzuki Invicto Zeta (7 seater)  की कीमत 24,79,000 रुपये
  • Maruti Suzuki Invicto Zeta 8 seater की कीमत 24,84,000 रुपये
  • Maruti Suzuki Invicto Alpha 7 seater की कीमत 28,42,000 रुपये

Wed, Jul 05, 2023, 12:58 PM

Maruti Suzuki Invicto India launch Live: देखें फोटो

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Wed, Jul 05, 2023, 12:51 PM

Maruti Suzuki Invicto India launch Live: कितना मिलेगा माइलेज

Maruti Suzuki Invicto की माइलेज की बात करें तो ये कार 23.24 Km /litre का माइलेज देगी. इसके अलावा कंपनी ने इस कार में कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. 

Wed, Jul 05, 2023, 12:37 PM

Maruti Suzuki Invicto India launch Live: इंजन

कंपनी की सीनियर एग्जीक्यूटिव शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार में 2.0 लीटर का इंजन मिल रहा है. इसके अलावा ये कार इलेक्ट्रिक मोड में भी मिलेगी. 

Wed, Jul 05, 2023, 12:32 PM

Maruti Invicto Launch: Nexa Outlet को 8 साल पूरे

कंपनी के Nexa Outlet को 8 साल पूरे हो चुके हैं और कंपनी ने 8 साल पूरे होने पर Nexa Outlet से अपना आज आठवां प्रोडक्ट शोकेस किया है. कंपनी ने 10-20 लाख रुपए के सेगमेंट में 22 फीसदी का मार्केट शेयर पकड़ा हुआ है. 

Wed, Jul 05, 2023, 12:23 PM

Maruti Invicto Launch 2023: क्या है कंपनी का प्लान

कंपनी ने अपने लॉन्चिंग इवेंट में बताया कि अगले 7 साल में कंपनी 6 इलेक्ट्रिक व्हीकल लाने वाली है. इसके अलावा Maruti Invicto, Nexa Line-up का 8वां प्रोडक्ट होगा.

Wed, Jul 05, 2023, 12:09 PM

Maruti Invicto Launch 2023: कंपनी ने इवेंट की दिखाई झलक

कंपनी ने Nexa Experience के ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट जारी करते हुए लॉन्चिंग इवेंट की एक झलक शेयर की है. बता दें कि अब से कुछ ही देर में Maruti Invicto का लॉन्च होने वाला है. 

Wed, Jul 05, 2023, 11:22 AM

Maruti Invicto Launch 2023: कितनी हो सकती है कीमत?

Maruti अपनी सबसे महंगी और पहली मल्टी पर्पज़ व्हीकल (Multi Purpose Vehicle) को आज लॉन्च करने वाली है. इस कार की कीमत 25 लाख रुपए हो सकती है. बता दें कि Toyota Innova Hycross की कीमत 18.55-30 लाख रुपए के बीच थी.  

Wed, Jul 05, 2023, 11:01 AM

Maruti Invicto Launch 2023: और क्या मिल सकते हैं फीचर्स

ये कार सिंगल, फुली लोडेड ट्रिम में आएगी. इस प्रीमियम कार में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया जाएगा. इसके अलावा एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया जाएगा. 

Wed, Jul 05, 2023, 09:55 AM

Maruti Invicto 2023 Launch: मिल सकते हैं ये फीचर्स

कार में वेंटिलेटेड सीट्स मिल सकती हैं. इस MPV में ट्विन पोड LED हैडलाइट्स दी जाएंगी. इसके अलावा कार के साइड में Invicto का बैज़ लगा होगा और कार में ब्लैक लैदरेट सीट्स मिलेंगी. 

Wed, Jul 05, 2023, 09:45 AM

Maruti Invicto Launch 2023: कार में मिलेगा सनरूफ

कंपनी ने हाल ही में एक वीडियो टीज़र जारी किया था. इस टीज़र में पता चल रहा है कि कंपनी इस प्रीमियम MPV में पैनारॉमिक सनरूफ दे सकती है. इसके अलावा भी इस कार में कई सारे फीचर्स मिल सकते हैं. 

Wed, Jul 05, 2023, 09:26 AM

Maruti Invicto 2023 Launch: आज दोपहर 12 बजे होगी लॉन्च

कंपनी ने Nexa Experience के ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट जारी किया है. कंपनी ने पोस्ट में बताया है कि ये प्रीमियम कार आज दोपहर 12 बजे भारतीय बाजार में लॉन्च होगी. 

Wed, Jul 05, 2023, 09:20 AM

Maruti Invicto Launch 2023: Toyota की पार्टनरशिप के साथ चौथा व्हीकल

बता दें कि Maruti Invicto, मारुति और टोयोटा की पार्टनरशिप के तहत बनी चौथी कार होगी. इससे पहले इन दोनों कंपनियों ने मिलकर Baleno और Glanza, Urban Cruiser Hyryder और Grand Vitara, Brezza और Urban Cruiser को एक साथ बनाया है. Marutio Invicto, Toyota Hycross MPV के मॉडल पर ही बेस्ड होगी लेकिन Invicto में कुछ बदलाव जरूर होंगे. 

Wed, Jul 05, 2023, 09:17 AM

Maruti Invicto Launch 2023: 19 जून से बुकिंग शुरू

बता दें कि कंपनी ने 19 जून 2023 से इस प्रीमियम कार की बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी आज इस कार को लॉन्च करेगी. आज इस कार की कीमत के बारे में जानकारी मिलेगी. 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी को रक्षा मंत्रालय से मिला ₹10 हजार करोड़ का ठेका, शेयर पर रखें नजर

2 करोड़ से अधिक किसानों ने फसल बीमा के लिए आवेदन किया, 31 दिसंबर तक है रबी फसलों का बीमा कराने का मौका

Smallcap Stock पर बुलिश टारगेट, एक्सपर्ट ने कहा- पोर्टफोलियो में रखें ये शेयर