• होम
  • ऑटो
  • 2024 Hyundai Creta Facelift Price: नई क्रेटा ने दी बाजार में दस्तक, शुरुआती कीमत ₹10,99,900, मिलेंगे ये खास फीचर्स

2024 Hyundai Creta Facelift Price: नई क्रेटा ने दी बाजार में दस्तक, शुरुआती कीमत ₹10,99,900, मिलेंगे ये खास फीचर्स

Written By:तनुजा यादव Updated on: January 16, 2024, 01.21 PM IST,

2024 Hyundai Creta Facelift Price In India: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hyundai ने अपनी दमदार SUV Creta का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे शुरुआती 10,99,900 रुपये में लॉन्च किया है.

2024 Hyundai Creta Facelift Price In India: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hyundai ने अपनी दमदार SUV Creta का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे शुरुआती 10,99,900 रुपये में लॉन्च किया है. इसकी कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है. भारत की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में शामिल क्रेटा के नए अवतार को शानदार फीचर्स और स्पेसफिकेशंस के साथ लॉन्च किया है. भारत में हुए इवेंट में हुंडई ने ऐलान करते हुए बताया कि क्रेटा फेसलिफ्ट को 7 कलर वेरिएंट ऑप्शन के साथ उतारा है. इनमें रोबस्ट एमेरॉल्ड पर्ल (न्यू), फियरी रेड, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे और ब्लैक छत के साथ एटलस व्हाइट कलर ऑप्शंस शामिल हैं.

हाइलाइट्स

Tue, Jan 16, 2024, 01:14 PM

New Hyundai Creta Facelift Price और Engine

नई हुंडई क्रेटा 3 इंजन ऑप्शंस के साथ मिलेगी. इनमें 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड, 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं. पावर ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड iMT, ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर, CVT और 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स मिलेगा.

साउथ कोरियन ऑटो कंपनी ने पहले ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी. नई क्रेटा को आप 25,000 रुपये में बुक कर सकते हैं. क्रेटा फेसलिफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 10,99,900 रुपये से लेकर 17,23,800 रुपये तक है.

Tue, Jan 16, 2024, 01:05 PM

2024 Hyundai Creta Facelift Price

Tue, Jan 16, 2024, 01:04 PM

36 Safety फीचर्स से है लैस

हुंडई क्रेटा अपने बेस वेरिएंट से ही 36 Safety Features ऑफर कर रही है जिसमें 6-एयरबैग, ईएससी, वीएससी, ऑल-राउंड डिस्क ब्रेक और सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंटर सीटबेल्ट शामिल होंगे.

Tue, Jan 16, 2024, 12:58 PM

एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम के लिए है Smart Sense

Tue, Jan 16, 2024, 12:52 PM

नई Hyundai Creta में Bluelink कार टेक्नोलॉजी है, जो 70 से ज्यादा ब्लूलिंक कनेक्टेड कार फीचर्स से लैस है. इसमें एडवांस कनेक्टेड कार एक्सपीरियंस के लिए 148 इन-बिल्ट वॉयस कमांड्स हैं. बिना इंटरनेट के भी आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें 62 Hinglish Voice Command सिस्टम है. Alexa की कमांड भी आप इसमें दे सकते हैं- जैसे ही Alexa, Please Turn on my car AC. 

Tue, Jan 16, 2024, 12:47 PM

जर्नी को मजेदार बनाएंगी ये सर्विसेस

म्यूजिक लवर्स के लिए नई Hyndai Creta में इन-बिल्ट Jio Savaan App है, जिसके साथ 1 साल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता, वो भी 16 अलग-अलग भाषाओं के साथ. स्क्रीन पर सॉन्ग्स की लीरिक्स भी दिखाई देंगी. इसके अलावा इस कार में Bose के स्पीकर्स फिट किए गए हैं, जो थिएटर वाला इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस देते हैं. 

Tue, Jan 16, 2024, 12:41 PM

कंपनी का कहना है कि लैग स्पेस और शॉल्डर स्पेस के लिए इसमें Luxury स्पेस दिया गया है. इसके अलावा कार में मौजूद फंक्शंस की बात करें तो इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ADAS अलर्ट्स और इंफॉर्मेशन शामिल है. वहीं इसमें यूजर्स की सहूलियत के लिए Blind-Spot व्यू मॉनिटर सिस्टम है. इसमें एडवांस Eco, Normal, और Sports Mode भी है. 

Tue, Jan 16, 2024, 12:36 PM

इन धांसू फीचर्स से लैस है Hyundai की नई Creta

Tue, Jan 16, 2024, 12:10 PM

इंटीरियर में हुआ बड़ा अपग्रेड

नई क्रेटा के इंटीरियर की बात करें तो इसमें एक बड़ा अपग्रेड किया गया है. इसमें 2 10.25-इंच स्क्रीन, एक बड़ी इंफोटेनमेंट यूनिट और एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को ऐड किया गया है. इसके अलावा, डैशबोर्ड में नए डिज़ाइन एलिमेंट जोड़े गए हैं और फ्रेश टेक्सचर के साथ केबिन एक्सपीरियंस को शानदार करने की कोशिश की गई है.

Tue, Jan 16, 2024, 12:08 PM

डिजाइन में क्या हुआ अपडेट

नए मॉडल में पहले बदलाव (2024 Hyundai Creta Facelift Design) की बात करें तो इसमें कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप सेटअप में कुछ चेंज किया गया है, कार के बैक में एक नया बम्पर और छत पर एक स्पॉइलर फिट किया गया है. इसके अलावा एक नया टेलगेट डिजाइन भी पेश किया गया है. रियर में एक्स्ट्रा अपडेट में एक फॉक्स स्किड प्लेट, शार्क-फिन एंटीना, वॉशर के साथ रियर वाइपर और एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप को ऐड किया गया है.

Tue, Jan 16, 2024, 11:42 AM

2024 Hyundai Creta facelift: Variants

2024 हुंडई क्रेट में साल वेरिएंट्स E, EX, S, S(O), SX, SX Tech और SX(O) होंगे. 

Tue, Jan 16, 2024, 11:40 AM

New Creta 2024 facelift: Colour options

यह SUV 6 मोनो-टोन और 1 डुअल टोन कलर ऑप्‍शन में होगी. मोनो-टोन ऑप्‍शन में Robust Emerald Pearl (New), Fiery Red, Ranger Khaki, Abyss Black, Atlas White और Titan Grey होगा. इसके अलावा डुअल टोन कलर में ब्‍लैक रूफ के साथ एटलस वाइट का ऑप्‍शन मिलेगा. 

Tue, Jan 16, 2024, 09:53 AM

Hyundai Creta Facelift Launch: पुरानी क्रेटा के 9 लाख दीवाने

कंपनी ने X पर एक पोस्ट करते हुए बताया कि मौजूदा क्रेटा को 9 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. नई क्रेटा की बुकिंग शुरू हो चुकी है. इस कार को 21000 रुपए की टोकन मनी से बुक कर सकते हैं. 

Tue, Jan 16, 2024, 09:50 AM

Hyundai Creta Facelift 2024 में पावरट्रेन

इस कार में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है. नई Hyundai Creta में 4 ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे. इसमें 6-स्पीड मैनुअल, IVT (Intelligent Variable Transmission), 7-speed DCT (Dual Clutch Transmission) और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल हैं. 

Tue, Jan 16, 2024, 09:48 AM

Hyundai Creta facelift specifications

दूसरे सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में 6 एयरबैग्स, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल समेत कई दूसरे फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ये कार 7 वेरिएंट्स के साथ आएंगी, जिसमें 6 मोनो टोन कलर ऑप्शन्स मिलेंगे. 

Tue, Jan 16, 2024, 09:40 AM

New Hyundai Creta facelift features

कंपनी नई क्रेटा में 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दे रही है. इसके अलावा कार में लेवल-2 ADAS सिस्टम मिलेगा, जिसमें कई तरह के सेफ्टी फीचर्स शामिल होंगे. इन 70 सेफ्टी फीचर्स में 36 फीचर्स ऐसे हैं, जो स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर दिए जा रहे हैं, यानी कि ये फीचर्स बेस वेरिएंट से लेकर टॉप वेरिएंट में मिलेंगे. 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

DA Hike: इस राज्य की सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3% बढ़ाया, जानिए अब कितना हो गया

National Consumer Rights Day 2024: केंद्र सरकार ने लॉन्च किए 3 नए ऐप, जानिए किसे होगा फायदा

सोने के बाद अब चांदी की होगी हॉलमार्किंग, सरकार कर रही विचार, जानिए पूरी डीटेल