इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी कोमाकी (Komaki) ने शुक्रवार को एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर कोमाकी डीटी 3000 (Komaki DT 3000) की घोषणा की. कंपनी के मुताबिक, यह स्कूटर मार्केट में पहले से मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर को जोरदार टक्कर देने वाला साबित होगा. इस ई-स्कूटर की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1,15,000 रुपये है. यह स्कूटर शुक्रवार से कंपनी की सभी डीलरशिप में उपलब्ध है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिंगल चार्ज में 180-220 किलोमीटर तक का माइलेज

कोमाकी ने इस साल (कैलेंडर ईयर) तीसरा प्रोडक्ट लॉन्च किया है. इससे पहले Ranger और Venice जैसे टू व्हीलर से कंपनी को काफी सपोर्ट मिला है. इलेक्ट्रिक स्कूटर कोमाकी डीटी 3000 में 3000 Watt BLDC motor लगा है. साथ ही स्कूटर में 62V52AH की बैटरी लगी है. एक बेहद खास यह है कि DT 3000 सिंगल चार्ज में 180-220 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर/घंटा है.

कंपनी ने अभी तक ई-स्कूटर की फोटो जारी नहीं की

हालांकि कंपनी ने अभी इस ई-स्कूटर की फोटो जारी नहीं की है. इसलिए आपको अगर आप इस ई-स्कूटर में रुचि रखते हैं तो आपको डीलरशिप में जाकर इसका लुक और बाकी चीजें देख सकते हैं. कोमाकी इलेक्ट्रिक डिवीजन के डायरेक्टर गुंजन मल्होत्रा ने कहा कि  भारतीय ग्राहकों से जबरदस्त सपोर्ट मिलने के बाद, हम एक बार फिर डीटी 3000 हाई-स्पीड स्कूटर के साथ उनका दिल जीतने आए हैं. इस बार, वे इस सेगमेंट में एक बेजोड़ व्हीकल की सवारी करेंगे, क्योंकि DT 3000 को 3000 वॉट BLDC मोटर और 62V52AH की पेटेंट लिथियम बैटरी के साथ पेश किया गया है. इसमें 12 से भी ज्यादा मॉडर्न फैसिलिटी उपलब्ध कराई गई हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एक के बाद एक ई-स्कूटर हो रहे हैं लॉन्च

महंगे पेट्रोल-डीजल का फायदा ई-व्हीकल बनाने वाली कंपनियों को होता दिख रहा है. कस्टमर्स का रुझान इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर बढ़ता जा रहा है. भारत में कई बड़ी या छोटी कंपनियां या स्टार्टअप्स इस सेगमेंट में अपना हाथ आजमा रही हैं. हाल में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च हुए हैं. बीते गुरुवार को ही ओकिनावा ने भी एक नया स्कूटर ओखी-90 को लॉन्च किया.