Tesla Autopilot team Ashok Elluswamy: टेस्ला (Tesla) के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) अक्सर अपनी बेहतरीन गाड़ियों के कारण चर्चा में बने रहते हैं. लेकिन एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी की ऑटोपायलट टीम के एक भारतीय शख्स को लेकर उन्होंने हाल ही में कुछ ऐसा कहा कि जिस कारण वह सुर्खियों में बने हुए हैं. अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी में एलन मस्क जिस शख्स को उन्होंने सबसे पहली नौकरी दी थी वो कोई और नहीं बल्कि एक भारतीय था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अशोक इल्लुस्वामी (Ashok Elluswamy) मूल रूप से भारत के रहने वाले हैं. अशोक इल्लुस्वामी को एलन मस्क ने सबसे पहले अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी में नौकरी देने का काम किया था, जिसके बारे में उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एलन मस्क ने खुलासा किया कि उनकी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी की 'ऑटो पायलट' टीम के सबसे पहले कर्मचारी भारतीय मूल के अशोक इल्लुस्वामी थे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

इस तरह अशोक को मिला था टेस्ला में काम करने का मौका

अपने इंटरव्यू से जुड़े एक वीडियो को लेकर जवाब देते हुए मस्क ने ट्वीट कर कहा कि अशोक पहले ऐसे व्यक्ति थे जो मेरे ट्वीट के जरिये भर्ती किए गए और इसके साथ ही मैंने कहा कि टेस्ला एक ऑटो पायलट टीम की शुरुआत कर रही है. उन्होंने कहा कि असल में अशोक ऑटो पायलट इंजीनियरिंग के प्रमुख हैं. मस्क ने कहा कि टेस्ला की ऑटो पायलट टीम बेहद कुशल है. इसमें दुनिया के कुछ सबसे कुशल लोग शामिल हैं.

टेस्ला से पहले इन जगहों पर काम कर चुके थे अशोक

टेस्ला में शामिल होने से पहले अशोक फॉक्सवैगन की इलेक्ट्रॉनिक अनुसंधान प्रयोगशाला से जुड़े हुए थे. वह चेन्नई के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से 'इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग' में स्नातक हैं. अशोक ने पेनस्लिवेनिया स्थित कारनेगी मेलोन विश्वविद्यालय से 'रोबोटिक सिस्टम डेवलेपमेंट' में परास्नातक की डिग्री हासिल की है. फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार, इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.