Kia SYROS का ग्लोबल लॉन्च आज; मिल सकते हैं दमदार फीचर्स, इन कार के साथ सीधी टक्कर
साउथ कोरियाई ऑटो कंपनी Kia ने आज अपने मिड साइज एसयूवी में Kia Syros को अनवील कर दिया है. Kia Syros की बुकिंग जनवरी से शुरू होगी और फरवरी में इसकी डिलिवरी मिलने लगेगी.
साउथ कोरियाई ऑटो कंपनी Kia एक और प्रोडक्ट इंडियन मार्केट में लेकर आ रही है. Kia India की ओर से ग्लोबल स्तर पर एक और कार लॉन्च की जा रही है. कंपनी की ओर से मिड साइज एसयूवी में Kia Syros को लॉन्च किया जा रहा है. कंपनी की ओर से ये कार भारत में ग्लोबल स्तर पर पेश की जा रही है. पिछले कुछ दिनों से कंपनी इस कार के लिए लगातार टीजर वीडियो जारी कर रही है. कंपनी की ओर से पेश किए जा रहे इन टीजर वीडियो में कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर की हल्की सी झलक भी दिखाई दी. हालांकि 19 दिसंबर को ये कार लॉन्च हो रही है और लॉन्च के दौरान कार के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी मिलेगी.
Kia Syros में मिलेंगे ये फीचर्स
कंपनी की ओर से फिलहाल आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. लेकिन कंपनी ने लगातार इस कार के लिए टीजर वीडियो जारी कर रही है. इन वीडियो के मुताबिक, इस कार में कई सारे नए फीचर्स मिल सकते हैं. इसमें पैनारॉमिक सनरूफ, फ्लश डोर हैंडल, एलॉय व्हील्स, Syros की बैजिंग, शार्क फिन एंटीना समेत कई फीचर्स मिल सकते हैं.
Kia Syros Exterior
एक्सटीरियर की बात करें कार को लुक और डिजाइन थोड़ा बोल्ड सा नजर आ रहा है. इस कार में कंपनी Carnival और EV9 से इंस्पायर्ड फ्रंट डिजाइन दे रही है. इसके अलावा LED Headlights, DRLs का सपोर्ट तो मिलेगा ही लेकिन फ्रंट ग्रिल की झलक दिखाई नहीं दी है. रियर में बड़े टेल लाइट्स, जो कि LED में मिल सकते हैं. ये कार Kia 2.0 स्ट्रैटेजी के तहत भारत में तैयार हुई पहली एसयूवी होगी.
Kia की नई कार में फीचर्स
- किआ सोनेट से अपडेटेड फीचर्स
- टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम के साथ डुअल स्क्रीन सेटअप
- वायरलैस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
- वेंटिलेटेड सीट्स
- इंजन स्टार्ट और स्टॉप के लिए पुश बटन
- 360 डिग्री पार्किंग कैमरा
- वायरलैस चार्जर
- ट्विन USB C पोर्ट्स
- ADAS फीचर (संभावित)
कार सिरॉस में पावर स्पेसिफिकेशन्स
बता दें कि ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ आ सकती है. इस कार में 1.0 लीटर का थ्री सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है. ये इंजन 118 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 172 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसके अलावा कार में 1.5 लीटर का डीजल मिल सकता है. ये इंजन 116 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगा.
इन कार के साथ होगा सीधा मुकाबला
किआ की ओर से इस कार को Seltos और Sonet के बीच पोजिशन किया जाएगा. भारतीय बाजार में इस कार का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Brezza, Mahindra XUV 3XO, Tata Nexon, Hyundai Venue और Skoda Kylaq के साथ हो सकता है.