Kia Syros की बुकिंग विंडो खुली; मिड फरवरी से शुरू होगी डिलिवरी, इस दिन होगा कीमत का खुलासा
अगले महीने यानी कि एक फरवरी को इस कार की कीमत से पर्दा उठाया जाएगा. इस कार को बुक करने के लिए कंपनी ने 25000 रुपए की टोकन मनी रखी है. डिलिवरी की बात करें तो मिड फरवरी से इस कार की डिलिवरी शुरू हो जाएगी.
Kia India ने हाल ही में सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नई कार को भारतीय बाजार में अनवील किया था. कंपनी ने लेटेस्ट और दमदार फीचर्स के साथ Kia Syros से पर्दा उठाया था लेकिन कंपनी ने कीमत का खुलासा नहीं किया था. लेकिन कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने 3 जनवरी से इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है. फिलहाल कंपनी ने इस कार की कीमत नहीं बताई है. अगले महीने यानी कि एक फरवरी को इस कार की कीमत से पर्दा उठाया जाएगा. इस कार को बुक करने के लिए कंपनी ने 25000 रुपए की टोकन मनी रखी है. डिलिवरी की बात करें तो मिड फरवरी से इस कार की डिलिवरी शुरू हो जाएगी.
4 वेरिएंट में आती है Kia Syros
इस कार को K1 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. कंपनी ने इस कार में कटिंग एज टेक्नोलॉजी और टेक सेवी फीचर्स को दिया है. इस कार में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी दिए गए हैं. इस कार को HTK, HTK+, HTX और HTX+ वेरिएंट में पेश किया गया है. साथ में HTK(O) और HTX+(O) अतिरिक्त वेरिएंट्स के तौर पर मिलते हैं.
कंपनी ने इस कार में 2 इंजन ऑप्शन्स दिए हैं. कार में 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 120PS की मैक्सिमम पावर और 172Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा कार में 1.5 लीटर का CRDi डीजल इंजन भी मिलता है, जो 116PS और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कार में ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन का सपोर्ट मिलता है.
Level-2 ADAS समेत ये फीचर्स
कंपनी ने इस कार में 20 रोबूस्ट हाई स्टैंडर्ड सेफ्टी पैकेज दिया है. इसमें 16 ऑटोनोमस फीचर्स मिलते हैं. साथ में Kia Connect 2.0 का सपोर्ट दिया है, जो पहली बार Over-the-Air (OTA) सॉफ्टवेयर अपडेट्स के साथ आते हैं. इसके अलावा कार में 30 इंच का ट्रिनिटी पैनारॉमिक डिस्प्ले पैनल मिलता है.
सबसे बढ़िया फीचर्स के तौर पर इस कार में पहली बार रियर सीट्स में कई सारे फीचर्स दिए हैं. इसमें रिक्लाइन, स्लाइड और वेंटिलेशनल जैसे फीचर्स को भी दिया गया है. कार में 465 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. मार्केट में इस कार का सीधा मुकाबला Nexon, Brezza से है.