भारतीय एसयूवी बाजार में धूम मचाने वाली नई एसयूवी किया सेल्टॉस (KIA Seltos) की कीमत बढ़ने वाली है. कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में सेल्टॉस एसयूवी के रूप में अपना पहला प्रॉडक्ट पेश किया है. रशलेन की खबर के मुताबिक, कंपनी ने इस बारे में डीलर को लेटर लिखा है. बता दें, सेल्टॉस को कंपनी ने अगस्त 2019 में 9.69 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया था. तब कंपनी ने एंट्री लेवल पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट एसयूवी सेल्टॉस को लॉन्च किया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, नई सेल्टॉस की कीमत 2020 में बढ़ना तय थी, क्योंकि कंपनी ने पहले ही कह दिया था कि शुरुआत हम एंट्री लेवल से कर रहे हैं. हालांकि कीमत में कितनी बढ़ोतरी होगी, इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. दक्षिण कोरियाई कंपनी किया मोटर सेल्टॉस के सभी वेरिएंट की कीमत में बढ़ोतरी करने वाली है. आपको बता दें कि Seltos कुल 16 वेरिएंट में उपलब्ध है. Seltos को लोग भारत में काफी पसंद कर रहे हैं. इसका अंदाजा महज इस बात से लगाया जा सकता है कि इसकी वेटिंग पीरियड अभी एक से दो महीने की है. 

इंजन के कई ऑप्शन

KIA Seltos में 1.5 लीटर एनए पेट्रोल इंजन है जो 113बीएचपी का पावर देता है और 144 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसी तरह, 1.5 लीटर डीजल इंजन वेरिएंट 113 बीएचपी का पावर देता है और 250 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. एक और वेरिएंट है 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 138बीएचपी का पावर देता है और 242 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस एसयूवी में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड इंजन का ऑप्शन है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

लुक बेहद आकर्षक

सेल्टॉस के लुक को लोगों ने काफी पसंद किया है. इसका मुकाबला Hyundai Creta,  Nissan Kicks जैसी एसयूवी से है. आपको बता दें कि सेल्टॉस की वर्तमान कीमत 31 दिसंबर 2019 तक बनी रहेगी. अगर आपको यह एसयूवी खरीदनी है तो अभी आपके पास मौका है. जनवरी 2020 के टैग वाली सेल्टॉस के लिए आपको अधिक पैसे देने पड़ेंगे.