KIA Carnival: दक्षिण कोरिया की कार बनाने वाली कंपनी किया मोटर्स (KIA Motors) ने अपनी नई प्रीमियम एमपीवी किया कार्निवल (KIA Carnival) की डिलीवरी शुरू कर दी है. कंपनी ने इस एमपीवी को ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में लॉन्च किया था. यह नई प्रीमियम एमपीवी (MPV) कार्निवल कस्टमर्स के बीच काफी चर्चा में रही है. रशलेन की खबर के मुताबिक, बेंगलुरु (Bengaluru) के एक किया डीलरशिप ने एक ही दिन में 10 कस्टमर्स को किया कार्निवल की डिलीवरी दी है. कंपनी के मुताबिक इस तरह की गाड़ियों के लिए दक्षिण भारत बेहद खास मार्केट है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबरों के मुताबिक किया मोटर्स का 160 शहरों में फिलहाल 265 टच प्वाइंट हैं. कंपनी की कोशिश है कि दूर के इलाकों में भी कार्निवल की डिलीवरी की जाए. कंपनी ने इस गाड़ी को 24.95 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. इसमें कस्टमर्स को 7, 8 और 9 सीटों का ऑप्शन मिलेगा. 

इंजन और टेक्नोलॉजी

बीएस 6 वर्जन वाले किया कार्निवल में 2.2 लीटर CRDi मोटर इंजन लगा है. इसका इंजन 202 एचपी का पावर देता है और 440 एनएम पीक टॉर्क देता है. इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम है. कार्निवल के टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 33.95 लाख रुपये है. इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, डुअल पेन सनरूफ, हरमन कार्डों का साउंड सिस्टम, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रीयर पैसेंजर के लिए दो 10.1 इंच टचस्क्रीन है. इसके अलावा इसमें वन टच पावर स्लाइडिंग डोर भी है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

लॉन्च से लेकर अब तक किया कार्निवल की 3500 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है. किया मोटर्स ने भारत में सेल्टॉस के साथ अपनी शुरुआत की थी, जिसे कस्टमर्स को जबरदस्त सपोर्ट मिला. किया ने ऑटो एक्सपो में एक कॉन्सेप्ट कार सोनेट (Sonet) को भी शोकेस किया है. यह एक सब 4 मीटर एसयूवी है. किया मोटर्स देशभर में मौजूद डीलरशिप के माध्यम से कार की डिलीवरी की तैयारी कर चुकी है.