दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी किया मोटर्स (KIA Motors) अपने एसयूवी सेल्टोस (Seltos) की भारत में लॉन्चिंग कर दी है. इस मौके पर कंपनी के ग्लोबल सीईओ और प्रेसिडेंट हान-वू पार्क ने कहा कंपनी का लक्ष्य अगले 2 साल में 5 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है. उन्होंने बताया कि कंपनी की योजना देश में अगले 2 साल में 4 नए मॉडल पेश करने की है. किया मोटर्स पहली बार भारत में एंट्री कर रही है. किया मोटर्स के इस ऐलान से ऑटो बाजार में हलचल बढ़ गई हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हान-वू पार्क ने जी बिजनेस की एक्जिक्यूटिव एडिटर स्वाति खंडेलवाल से कहा, 'हमने सेल्टोस को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया है. भविष्य में किया की सफलता के लिए भारत महत्वपूर्ण है. सेल्टोस के लॉन्च के साथ अगर हम अपने भारतीय ग्राहकों को संतु्ष्ट कर सके तो सेल्टोस ग्लोबल मार्केट में भी अधिक कंप्टीटिव होगी. इस तरह भारत में मिलने वाली सफलता को हम दुनिया भर में दोहराएंगे.' उन्होंने कहा कि ये मॉडल भारतीय बाजार और किया मोटर दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

 

भारतीय बाजारों में देरी से प्रवेश और ऑटो उद्योग में मंदी के बारे में उन्होंने कहा, 'इस दिनों भारतीय अर्थव्यवस्था में थोड़ी मंदी है, लेकिन मुझे विश्वास है कि ग्रोथ का दौर लौट आएगा.' आम चुनाव हाल में पूरे हुए हैं और अधिक स्थिर सरकार आई है. उन्होंने पूरा विश्वास जताया कि भारत तेज आर्थिक विकास को फिर से हासिल कर लेगा.

भारत में किया मोटर्स की आगामी योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा, 'भारत में अपना पहला मॉडल लॉन्च करने से पहले हमने भारतीय पसंद के बारे में बहुत अध्ययन किया. आगे हम एवरेज 6-9 महीने में नया मॉडल लॉन्च करेंगे. इस तरह हम अगले दो साल में 4 मॉडल लॉन्च करेंगे. फिलहाल हमारा फोकस सेल्टोस की बिक्री पर है.'

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में प्रवेश के बारे में उन्होंने कहा कि कंपनी इसके लिए तैयार है और ये भारतीय सरकार के समर्थन पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा, 'इसके लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत जरूरी है. इसके अलावा ये सरकार के पॉलिसी प्रोत्साहन पर निर्भर है. हम इसके लिए तैयार हैं, लेकिन इन 2 दशाओं के चलते हम इसे बाद में ला रहे हैं.'