Kia Carens X Line Launched Today: कोरियाई ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी KIA ने अपनी लग्जरी एसयूवी Kia Carens का एक नया वेरिएंट भारतीय बाजार में उतारा है. कंपनी ने 3 अक्टूबर को भारतीय ऑटो बाजार में Kia Carens X-Line को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 2 वेरिएंट के साथ इस कार को लॉन्च किया है. कंपनी ने त्योहारी सीजन से पहले अपने ग्राहकों को ये तोहफा दिया है. कंपनी ने दो वेरिएंट पेट्रोल 7DCT और डीजल 6AT में इस कार को लॉन्च किया है. इस लग्जरी कार की शुरुआती कीमत 18.94 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 19.44 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए तक जाती है. कंपनी ने इस कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कुछ बदलाव किया है, जो X-Line स्टाइल को दिखाते हैं. 

Kia Carens X Line का एक्सटीरियर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने अपनी नई कार में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं. एक्सटीरियर की बात करें तो इस कार में मैट ग्रेफाइट फिनिश, क्रोम ग्रिल गार्निश, सिल्वर कैलिपर्स, ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, फ्रंट और रियर बम्पर गार्निश, टेलगेट पर एक्स-लाइन लोगो, ब्लैक रियर स्किड प्लेट और डुअल-टोन वाले 16-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. 

इसके अलावा किआ कैरेंस एक्स-लाइन के इंटीरियर की बात करें तो कार सेज़ ग्रीन और ब्लैक कलर के साथ लॉन्च किया गया है. इसके अलावा रूफ लाइनिंग ब्लैक कलर में है. हाइलाइट्स की बात करें तो इस कार में एक्सक्लूसिव एक्स-लाइन स्टायलिंग और रियर सीट में पैसेंजर साइड पर 10.1 इंच का इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलता है. 

Kia Carens X Line में इंजन

इंजन की बात करें तो इस कार में इंजन के स्तर पर कोई बदलाव नहीं किया है. कंपनी ने Kia Carens वाला ही इंजन इस कार में दिया है. नई कार में डीसीटी गियरबॉक्स के साथ पेट्रोल इंजन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ डीजल इंजन दिया है. 

सेफ्टी के लिहाज से इस कार में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं. इसके अलावा ABS, BAS, ESC, HAC, VSM, रियर पार्किंग सेंसर्स, ऑल व्हील डिस्क ड्राइव, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सेंट्रल डोर लॉक, ISOFIX Child Anchor और 3 प्वाइंट सीट बेल्ट्स समेत कई फीचर्स दिए गए हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें