Kia India Sold 4 Lakh Connected Cars: दक्षिण कोरियाई ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी किआ इंडिया (Kia India) ने नया मुकाम हासिल किया है. कंपनी ने भारत में अबतक कुल 4 लाख यूनिट्स बेच दी है. कंपनी की टेक ड्रिवन मोबिलिटी एक्सपीरियंस को लोगों ने काफी पसंद किया है. कंपनी की कटिंग एज़ टेक्नोलॉजी के चलते कंपनी ने सेल्स के मामले में ये उपलब्धि हासिल की है. कंपनी ने भारत में अपने आगमन से लेकर अबतक 4 लाख यूनिट्स को बेच दिया है. ये किआ मोटर्स के लिए सेल्स के मोर्चे पर बड़ी उपलब्धि है. बता दें कि कंपनी के कनेक्टेड कार वेरिएंट्स की हिस्सेदारी कंपनी की कुल घरेलू बिक्री में 44 फीसदी है. इसके अलावा कनेक्टेड कार वेरिएंट्स की ग्रोथ 30.9 फीसदी की दर से बढ़ रही है.

कंपनी के इन मॉडल की ज्यादा डिमांड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के मॉडल में Kia Seltos की सबसे ज्यादा डिमांड है. कंपनी की सेल्टॉस की सबसे ज्यादा डिमांड है और इस कार की कुल बिक्री में हिस्सेदारी 65 फीसदी है. कनेक्टेड कार में Kia Seltos की बड़ी हिस्सेदारी है. 

Seltos के बाद Kia Carens की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है. सेल्टॉस के बाद किआ कैरेंस की हिस्सेदारी 31 फीसदी है और इसके बाद Sonet का नंबर है. Kia Sonet की कुल हिस्सेदारी 21 फीसदी है. बता दें कि सेल्टॉस के बाद कैरेंस और उसके बाद सोनेट को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. 

इन पॉपुलर फीचर्स को पसंद कर रहे लोग

हिंग्लिश कमांड, ये एक ऐसा फीचर है जिस लोगों ने काफी पसंद किया है. इस कमांड के जरिए लोग बोलचाल की भाषा में अपनी कार को इस्तेमाल कर रहे हैं. जैसे सनरूफ खोलो फीचर्स का इस्तेमाल लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इसके अलावा रिमोट विंडो कंट्रोल जैसे फीचर को भी पसंद किया जा रहा है. वहीं रिमोट इंजन और एसी स्टार्ट भी उन फीचर्स में से एक है, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं.