Kia की कार खरीदना हुआ महंगा; कंपनी ने 3% तक बढ़ाए दाम, इस दिन से लागू होंगी नई कीमतें
Kia India Price Hike: अगले महीने से लोगों को किआ इंडिया की गाड़ियां महंगी मिलेंगी. कंपनी ने कई कारणों से अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है.
Kia India Price Hike: दक्षिण कोरिया की कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी किआ इंडिया (Kia India) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने अपने सभी प्रोडक्ट्स पर कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है. अब Kia India की कार खरीदना आम लोगों के लिए महंगा हो जाएगा. कंपनी ने अपने सभी प्रोडक्ट्स पर कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है. ये नई कीमत अगले महीने से लागू होगी. अगले महीने से लोगों को किआ इंडिया की गाड़ियां महंगी मिलेंगी. कंपनी ने कई कारणों से अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है.
1 अप्रैल 2024 से लागू
वाहन कंपनी किआ इंडिया एक अप्रैल, 2024 से अपने वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की. वाहन विनिर्माता कंपनी ने बयान में कहा कि यह निर्णय जिंस कीमतों और सप्लाई चेन से संबंधित लागत में बढ़ोतरी को देखते हुए लिया गया है.
इन मॉडल्स के दाम बढ़ेंगे
कंपनी के पोर्टफोलियो में Kia Seltos, Kia Sonet और Kia Carens जैसी कार शामिल हैं. इन तीनों ही कार पर कंपनी ने कीमत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने इस साल पहली बार अपने वाहनों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है.
इन कारणों से कंपनी ने बढ़ाए दाम
इस संबंध में किआ इंडिया के भारत में प्रमुख (बिक्री एवं विपणन) हरदीप सिंह बराड़ ने कहा कि कंपनी लगातार ग्राहकों को प्रीमियम और तकनीकी रूप से उन्नत उत्पाद देने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा आगे कहा कि हालांकि, जिंस कीमतों में लगातार वृद्धि, प्रतिकूल विनिमय दर और बढ़ती उत्पादन लागत के कारण हम आंशिक मूल्यवृद्धि लागू करने के लिए मजबूर हैं. किआ अबतक भारत और विदेशी बाजारों में 11.6 लाख गाड़ियों की बिक्री कर चुकी है.