Kia EV6 Upcoming electric car: किया इंडिया भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. किया की पहली इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 बेहद ही खास मॉर्डन लुक में आने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है. EV6 के ऑफिशियल लॉन्च से पहले इसकी पावरट्रेन और फीचर डिटेल्स सामने आई हैं. आइए जानते हैं इसकी बैटरी पैक, रेंज, पावरट्रेन और फीचर डिटेल्स.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Kia EV6 को 77.4kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा. यह पूरी तरह चार्ज होने पर 528 किलोमीटर तक की इलेक्ट्रिक रेंज दे सकता है. आइए डिटेल में जानते हैं कि अपकमिंग Kia इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ खास होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Kia EV6 की बैटरी और चार्जिंग

Kia EV6 का बैटरी पैक अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. इसके जरिए इसे 4.5 मिनट से भी कम समय में 100 किमी तक की रेंज के लिए चार्ज किया जा सकता है. यह 350kW फास्ट चार्जर और 50kWh फास्ट चार्जर के साथ भी उपलब्ध होगा, जो क्रमशः 18 मिनट और 73 मिनट में बैटरी को 10 से 80 फीसदी तक बढ़ा सकता है.

Kia EV6 के फीचर्स

EV6 के फीचर्स की सूची में क्या-क्या है शामिल?

  • ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले
  • डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • 10-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स
  • रीजनरेशन के लिए पैडल शिफ्टर्स
  • रेन सेंसिंग वाइपर
  • मल्टी ड्राइव मोड
  • एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर
  • 4 स्पीकर ऑडियो सिस्टम समेत 60+ फीचर्स मिलेंगे

नई किआ इलेक्ट्रिक कार 8 एयरबैग, ESC, ABS, HAC, BAS, VSM, ESS, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और Isofix चाइल्ड एंकर के साथ ADAS सूट पेश करेगी.

Kia EV6 का साइज

  • लंबाई - 4695mm
  • चौड़ाई - 1890mm
  • ऊंचाई - 1550mm है

Kia EV6 का कलर

 

  • स्नो व्हाइट पर्ल
  • ऑरोरा ब्लैक पर्ल
  • मोनोस्केप
  • रनवे रेड
  • यॉट ब्लू 

Kia EV6 का पावरट्रेन

नई किआ इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर सिंगल मोटर या डुअल मोटर सेटअप के साथ आ सकती है. रियर-व्हील ड्राइव (RWD) कॉन्फिगरेशन सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है. यह 229 ps की मैक्सिमम पावर और 350 Nm की पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) वर्जन 325 ps की मैक्सिमम पावर और 605 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. Kia EV6 मात्र 3.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.