अगर आपके पास कार है तो आपको कई बार दूर के सफर पर भी जाना होता है. दिसंबर में तो छुट्टियों के लिए आप कार से बाहर घुमने जाने की योजना बना भी रहे होंगे. आप रास्ते में अपनी कार को लेकर परेशान न हों, यह सुनिश्चित करना आपकी सुविधा के लिए बहुत जरूरी है. इसके लिए आपको अपनी कार की देखभाल पर गौर करना होगा. लापरवाही या टाल-मटोल से आप कभी सड़क पर फंस सकते हैं. यहां कार की देखभाल से जुड़ी कुछ अहम बातों पर अमल करें तो शायद आने वाली छुट्टियों में कार से घूमने का मजा किरकिरा नहीं होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देखभाल के लिए अतिरिक्त समय 

कार से घूमने जाने से पहले आप इतना समय जरूर निकालें ताकि आप इसकी देखभाल कर सकें. जाने से पहले कार की बेल्ट, होज, ब्रेक, लाइट, इंजन ऑयल, केबिन एयर फिल्टर और वाइपर ब्लेड की अच्छी तरह जांच-पड़ताल करें. वाहन के ऑनर मैनुअल की जांच करना और सुझाए गए रखरखाव के समय के लिए शेड्यूल पर भी नजर डाल लेनी चाहिए.

लिक्विड के स्तर की जांच

कार में लिक्विड के स्तर की जांच अवश्य करें. इसमें किसी प्रकार की कमी से उस तरह की खराबी का सामना करना पड़ सकता है जिसके बारे में आपने सोचा तक नहीं होगा. कार के ट्रांसमिशन फ्लूड, पावर स्टीयरिंग फ्लूड और कूलैंट फ्लूड की जांच करें.

असहज स्थिति से बचने की तैयारी

रास्ते में कुछ वैसी स्थिति आ जाए जिसकी आपने उम्मीद नहीं की थी, इसको भी ध्यान में रखते हुए कार की देखभाल करनी जरूरी है. यह सुनिश्चित करें कि अतिरिक्त बैटरी के साथ कार की फ्लैश लाइट काम रही हो. किसी अनहोनी की स्थिति में कार में इमरजेंसी रिफ्लेक्टर और प्राथमिक उपचार किट जरूर हो. यह भी सुनिश्चत करें कि आपकी कार की विंडशील्ड वाइपर अच्छे से काम कर रहा हो. यह बारिश में सड़क पर सामने देखने में मदद करेगी. 

टायर की खास चेकिंग

कार की देखभाल में टायर बेहद महत्वपूर्ण हैं. घर से निकलने से पहले कार के सभी टायर में पर्याप्त दबाव है या नहीं, इसकी जांच करा लें. अतिरिक्त टायर की भी ऐसी जांच कराने से नहीं चूकें. कार में लगे टायर की खराब स्थिति का माइलेज पर भी असर पड़ता है.

इंजन ऑयल 

हो सकता है कि आपको कार के इंजन ऑयल को बदलने की जरूरत हो, इसकी जांच करें. आप इंजन ऑयल के ग्रेड भी बदल सकते हैं. तेल ग्रेड समय के साथ बदल सकता है, इसलिए ऑनर मैनुअल इंजन तेल के मोटे ग्रेड का उपयोग करने की सिफारिश कर सकता है.

कार की टेस्ट ड्राइव

घूमने जाने से कुछ दिन पहले अपनी कार की टेस्ट ड्राइव करें. इसमें यह देखें कि कार में किस तरह की कमी महसूस हो रही है. कार में कोई अस्वाभाविक आवाज तो नहीं आ रही. यह आवाज ब्रेक, सस्पेंसन और चेसिस से जुड़ी हो सकती है.