Kawasaki launched in MY22L KLX450R: Kawasaki ने भारत में अपनी दमदार ऑफ-रोड मोटरसाइकिल MY22L KLX450R को लान्च किया है. कंपनी ने बताया यह मोटर साइकिल लाइम ग्रीन रंग में उपलब्ध होगा. इसकी एक्स शोरूम कीमत 8,99,000 रुपये से शुरू होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने बताया कि लगातार खुद को बेहतर बनाने के कारण हमने अपना रिसर्च कभी बंद नहीं किया, इसके चलते आज KLX450R सबसे सामने आया है. यह कंपनी के KLX फैमली का प्रमुख मोटरसाइकिल है. KLX450R एक खास ऑफ-रोड रेस मशीन है, जो क्लास लीडिंग 4-स्ट्रोक इंजन से लैस है. इसे अधिक लो-एंड torque के लिए ट्वीक किया गया है और इसे विशेष वाइड-रेशियो 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

मुश्किल रास्तों में दमदार पकड़

KLX450R को सबसे कठिन ऑफ-रोड रेसिंग के में परफॉर्म करने की क्षमता के साथ बनाया गया है और यह विभिन्न इलाकों में शानदान कंट्रोल दिखाती है. लंबी दूरी के सफर के दौरान राइडर की थकान को कम करने के लिए सस्पेंशन को कठोर स्थिति के लिए भी ट्यून किया गया है.

कब से मिलेगी डिलीवरी

Kawasaki motorcycles ने बताया कि कंपनी की लेटेस्ट ऑफ-रोड बाइक MY22L KLX450R की शुरुआती कीमत 8,99,00 रुपये होगी. ग्राहकों को बाइक की डिलीवरी जनवरी, 2022 के अंत से मिलने लगेगी.

कावासाकी के प्रिंसिपल

इंडिया कावासाकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि कंपनी के मोटरसाइकिल में पावर और ग्रेस दोनों ही हैं, इसलिए यह अन्य बाइक से अलग अपनी पहचान बनाते हैं. इसकी मुख्य वजह डिजाइन के समय ही अपनाए गए कुछ गाइडिंग प्रिंसिपल्स हैं. 

कंपनी ने बताया कि कावासाकी अपने Rideology प्रिंसिपल पर पूरा फोकस रखती है, जो एक राइडर्स के लिए बनाया प्रिंसिपल है. इसके मुताबिक कंपनी के बाइक हमेशा चलाने में मजेदार हों और राइडर को पूरा कंट्रोल देती हों. यह प्रिंसिपल कंपनी के कई प्रमुख मशीनों के निर्माण में सहायक रहा है और आगे भी कावासाकी मोटरसाइकिलों के भविष्य के निर्माण का मार्गदर्शन जारी रखेंगे.