भारत में लॉन्च हुई कावासाकी की दमदार 2019 Z650 बाइक, कीमत है 5.29 लाख रुपये
कावासाकी मोटर्स ने अपनी Z650 बाइक का 2019 मॉडल लॉन्च कर दिया है. दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपये है.
कावासाकी मोटर्स ने अपनी Z650 बाइक का 2019 मॉडल लॉन्च कर दिया है. दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपये है. इस नई बाइक की कीमत और डिजाइन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है. मतलब यह पुरानी Z650 की कीमत पर ही उपलब्ध है. हालांकि, बॉडी को ग्राफिक्स डिस्प्ले से लैस किया गया है. पुरानी Z650 के मुकाबले यह नई बाइक 20 किग्रा तक हल्की है.
आरामदेह होगी लंबी यात्रा
इसे जिस डिजाइन फिलॉसफी पर बनाया गया है उससे इसका लुक आकर्षक हो गया है. बाइक की चेसिस को भी बेहतर हैंडलिंग के लिहाज से अपडेट किया गया है. कंपनी के अनुसार, लंबी यात्राओं के लिए यह बाइक काफी आरामदेह साबित होगी. इसका मुकाबला बेनेली टीएनटी 600आई और हार्ले डैविडसन स्ट्रीट 750 से होगा.
ऐसा है कावासाकी Z650 2019 मॉडल का इंजन
कंपनी ने इस नई बाइक में 649सीसी का 8 वाल्व, लिक्विड कूल्ड, पैरालेल ट्विन इंजन दिया है जो DOHC तकनीक वाला है. यह 67बीएचपी पावर ओर 66एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. अगले और पिछले व्हील में डिस्क ब्रेक तो है ही, साथ ही इसमें ABS भी दिया गया है.