Kaam Ki Baat: खो गया DL, ऐसे करें डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई, यहां जानें पूरा प्रोसेस
Kaam Ki Baat: डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए आप घर बैठे भी आसानी से अप्लाई कर सकते हैं. यहां जानिए कि अगर ड्राइविंग लाइसेंस खो जाए तो घर बैठे आसानी से डुप्लीकेट डीएल के लिए कैसे अप्लाई किया जा सकता है.
Kaam Ki Baat: अगर आपके पास टू व्हीलर, थ्री व्हीलर या फोर व्हीलर है तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी जरूर होगा. ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड की तरह ही काफी अहम दस्तावेज है और इस कागज को भी बाकी डॉक्यूमेंट्स की तरह संभालकर रखा जाता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बहुत संभालने के बाद भी सामान या डॉक्यूमेंट खो जाता है तो खराब हो जाता है तो ऐसे में आपको चालान से बचने के लिए डुप्लीकेट ड्राइलिंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होता है. डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए आप घर बैठे भी आसानी से अप्लाई कर सकते हैं. यहां जानिए कि अगर ड्राइविंग लाइसेंस खो जाए तो घर बैठे आसानी से डुप्लीकेट डीएल के लिए कैसे अप्लाई किया जा सकता है.
FIR कराना बहुत जरूरी
अगर ड्राइविंग लाइसेंस खो जाता है तो सबसे पहले पुलिस में FIR करानी होती है. FIR इसलिए भी जरूरी है क्योंकि जब आप डुप्लीकेट डीएल के लिए अप्लाई करेंगे तो वहां इस एफआईआर की कॉपी दिखानी होती है. अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस खोया नहीं सिर्फ फट गया है या पुराना हो गया है तो डुप्लीकेट डीएल के लिए ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस दिखाना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इन स्टेप्स को करें फॉलो
- सबसे पहले सड़क परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- वेबसाइट पर जाकर सभी डीटेल्स भरने के बाद LLD फॉर्म को भरें
- फॉर्म पूरा भरने के बाद अपना प्रिंट आउट जरूर निकालकर रख लें
- इसके साथ ही अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अटैच कर लें
- अब इस फॉर्म को RTO ऑफिस में जाकर जमा करना होगा
- बता दें कि ये काम आप ऑनलाइन तरीके से भी कर सकते हैं
- ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होने के 30 दिन बाद आपको डुप्लीकेट DL मिल जाएगा
ऑफलाइन भी कर सकते हैं डुप्लीकेट DL अप्लाई
इस प्रक्रिया को ऑफलाइन भी किया जा सकता है. इसके लिए आपको सबसे पहले RTO ऑफिस जाना होगा और वहां जाकर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करने होंगे. RTO ऑफिस में जाकर LLD फॉर्म भरना होगा और फीस देनी होगी. इस प्रोसेस में आपको 30 दिन बाद आपका डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा.
इस दौरान आपको एक रसीद भी मिलेगी, जिसे संभालकर रखना बहुत जरूरी है. जब आपका
डुप्लीकेट डीएल रिसीव होगा, तब इस रसीद की जरूरत पड़ेगी. आप इस रसीद के जरिए अपने डुप्लीकेट डीएल को ट्रैक भी कर सकते हैं.