Justin Bieber के फैन्स ध्यान दें! देश में लॉन्च हुआ Vespa का जस्टिन बीबर एक्स एडिशन स्कूटर, जानें कीमत
Justin Bieber X Vespa Scooter: इस स्कूटर को भारतीयों के लिए पेश कर दिया गया है. जस्टिन बीबर के गानें सुनते हैं और उसके बहुत बड़े फैन हैं तो इस Vespa के इस स्कूटर पर एक बार नजर जरूर डाल सकते हैं.
Justin Bieber X Vespa Scooter: अगर आप कनाडियन पॉप सिंगल जस्टिन बीबर के फैन हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. इटैलियन ऑटो सेक्टर की कंपनी पियाजियो की भारतीय सहयोगी कंपनी पियाजियो व्हीकल्स ने भारत में अपने सबसे लोकप्रिय Vespa स्कूटर का जस्टिन बीबर एक्स एडिशन को लॉन्च कर दिया है. साल 2022 में कंपनी ने सबसे पहले इस स्कूटर को ग्लोबली लॉन्च किया था लेकिन अब इस स्कूटर को भारतीयों के लिए पेश कर दिया गया है. जस्टिन बीबर के गानें सुनते हैं और उसके बहुत बड़े फैन हैं तो इस Vespa के इस स्कूटर पर एक बार नजर जरूर डाल सकते हैं. इसकी कीमत 6.45 लाख (एक्स-शोरूम कीमत) है.
खुद जस्टिन बीबर ने किया तैयार
कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कनाडाई गायक जस्टिन बीबर ने स्वयं इसका डिजाइन तैयार किया है. यह सीमित-संस्करण पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में भारत में आयात किया जाएगा. इसके लिए पहले से ऑर्डर देना होगा. पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक डिएगो ग्रैफी ने कहा कि हम भारत में जस्टिन बीबर एक्स वेस्पा को लाने को लेकर उत्साहित हैं जो बेहतरीन ड्राइव, जीवंतता और जोश का प्रतीक है.
स्कूटर में मिलेगा 150 cc का इंजन
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बीबर और वेस्पा दोनों की इसमें समान हिस्सेदारी है. कंपनी के अनुसार, इसमें क्लासिक 150 सीसी इंजन है. इसे नवीनतम पर्यावरण नियमों के तहत तैयार किया गया है. हालांकि एक साल पहले जब इस स्कूटर को लॉन्च किया गया था तो उस समय इस स्कूटर को 3 इंजन वेरिएंट के साथ लॉन्च किया था. इसमें 50cc, 125cc और 150cc इंजन ऑप्शन शामिल थे.
इस स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें LED लाइटिंग और TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाता है. इसके अलावा ये स्कूटर स्पेशल एडिशन के साथ आता है, इसलिए इसमें एक बैग, दस्तानों का एक जोड़ा और कस्टम डिजाइन के साथ एक व्हाइट हेलमेट मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें