Jupiter Wagons की सब्सिडियरी कंपनी बनाएगी लाइट कमर्शियल व्हीकल, ARAI से मिली मंजूरी
Jupiter Wagons Latest Update: जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड को बैटरी से चलने वाले हल्के वाणिज्यक वाहन के प्रोडक्शन करने की मंजूरी मिल गई है. जुपिटर वैगन्स ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी दी.
Jupiter Wagons Latest Update: रेल के डिब्बे बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी जुपिटर वैगन्स (Jupiter Wagons) की सब्सिडियरी कंपनी जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड (Jupiter Electric Mobilty) बैटरी से चलने वाले लाइट कमर्शियल व्हीकल का मैन्युफैक्चर करेगी. कंपनी को ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) से इसकी मंजूरी मिल गई है. जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड को बैटरी से चलने वाले हल्के वाणिज्यक वाहन के प्रोडक्शन करने की मंजूरी मिल गई है. जुपिटर वैगन्स ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी दी. ये लाइट कमर्शियल व्हीकल JEM TEZ ब्रांड के तहत तैयार किए जाएंगे.
ARAI से मिली मंजूरी
जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड (जेईएम) को बैटरी चालित हल्के वाणिज्यिक वाहनों के लिए ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई) से मंजूरी मिल गई है. जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ‘जेईएम टेज’ ब्रांड नाम के तहत बैटरी चालित हल्के वाणिज्यिक वाहनों का उत्पादन करेगी.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि जेम टेज़ भारत का पहला एक टन का वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहन होगा जो 20 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा. कंपनी का दावा है कि जेईएम टीईजेड एक बार चार्ज होने पर 127 किलोमीटर तक चल सकता है.
क्या है कंपनी की योजना
जुपिटर वैगन्स के मैनेजिंग एडिटर विवेक लोहिया के मुताबिक, भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल के कारोबार में ग्रोथ की काफी संभावना है. ईवी के कॉस्ट बेनेफिट और टिकाऊपन की वजह से ये तेल से चलने वाली कंपनियों को पीछे छोड़ सकता है. इस व्हीकल में टेलीमेटिक्स भी होगा, जो व्हीकल की हेल्थ और परफॉर्मेंस का ध्यान रखेगा.