Jeep ने Meridian SUV के लिए शुरू की बुकिंग, इस महीने से होगी गाड़ियों की सप्लाई
Jeep Meridian bookings: कंपनी ने कहा कि उसने टाटा मोटर्स के साथ स्थापित ज्वाइंट वेंचर के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में मेरिडियन का उत्पादन शुरू कर दिया है.
Jeep Meridian bookings: जीप इंडिया ने मंगलवार को अपनी आगामी एसयूवी मेरिडियन के लिए बुकिंग शुरू करने की घोषणा की. इसका प्रोडक्शन कंपनी के रंजनगांव, महाराष्ट्र स्थित प्लांट में शुरू हो गया है. आपको बता दें कि जीप इंडिया ऑटोमोटिव समूह स्टेलैंटिस का एक हिस्सा है. कंपनी ने बताया कि कस्टमर मेरिडियन को जीप इंडिया डीलरशिप नेटवर्क पर या कंपनी की वेबसाइट के जरिए 50,000 रुपये के डाउन पेमेंट के साथ बुक कर सकते हैं. गाड़ियों की सप्लाई जून में शुरू होगी.
कंपनी ने शुरू किया प्रोडक्शन
कंपनी ने कहा कि उसने टाटा मोटर्स के साथ स्थापित ज्वाइंट वेंचर के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में मेरिडियन का उत्पादन शुरू कर दिया है. मेरिडियन में तीन पंक्तियों में सात सीट हैं और इस SUV में 2-लीटर टर्बो डीजल इंजन है. इसमें छह-स्पीड मैनुअल और नौ-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के ऑप्शन हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
स्टेलैंटिस इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक रोलैंड बूचारा ने कहा कि, मेरिडियन 2021 के बाद जीप द्वारा भारत में बनाया गया यह तीसरा नया मॉडल है. उन्होंने कहा कि इसे ग्राहकों की जरूरतों और भारतीय सड़क की स्थिति को देखते हुए तैयार किया गया है.