Jeep Meridian X Edition Launched in India: अमेरिकी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी जीप इंडिया ने पॉपुलर एसयूवी मेरिडियन का नया एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी की पॉपुलर एसयूवी है और अब पब्लिक डिमांड के बाद कंपनी ने इसका नया एडिशन लॉन्च किया है. Jeep Meridian का एक्स एडिशन कंपनी ने पेश किया है और इस कार को 30 लाख रुपए की एक्स-शोरूम के साथ पेश किया गया है. कंपनी का कहना है कि ये कार ट्रैल्स और अर्बन स्ट्रीट जैसी जगहों के लिए बनी है. Jeep Meridian X में यूनीक स्टायलिंग क्यू, कस्टम अपग्रेड्स और टॉप एंड एसेसरीज़ दी गई हैं. कंपनी के कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में थोड़ा बहुत बदलाव किया है.

Jeep Meridian X एडिशन लॉन्च

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की कार की बॉडी देखें तो ग्रे रूफ और ग्रे पॉकेट्स के साथ एलॉय व्हील्स दिए हैं. कंपनी ने कार के इंटीरियर में छोटा मोटा बदलाव किया है. कार में साइड मोल्डिंग, पडल लैम्पस, एम्बियेंट लाइट, सनशेड्स, एयर प्यूरीफायर, डैशकैम, प्रीमियम कार्पेट मैट्स और ऑप्शनल रियर सीट एंटरटेनमेंट पैकेज जैसे फीचर्स दिए हैं. 

कंपनी के ब्रांड डायरेक्टर कुमार प्रीयेश ने इस नए एडिशन को लॉन्च करते हुए कहा कि ये कार इनोवेट और ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए जानी जाती है. अर्बन स्ट्रीट्स के साथ-साथ ये कार ऑफरोड टैरेन्स में भी शानदार प्रदर्शन करती है. 

जानें कार की टॉप स्पीड

कंपनी का दावा है कि ये कार बेस्ट इन क्लास फीचर्स के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि कार का एक्सक्लेरेशन काफी फास्ट है. ये कार मात्र 10.8 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है. इसके अलावा कार की टॉप स्पीड 198 kmph है. ये एक 7 सीटर कार है और इलेक्ट्रिक लग्जरी एसयूवी सेगमेंट में आती है.