फिएट (Fiat) क्रिसलर आटोमोबाइल्स (FCA) इंडिया ने मंगलवार को उसकी भारत में बनी जीप कम्पास ट्रेलहॉक (Jeep Compass Trailhawk) की बिक्री शुरू कर दी है. इसका दाम 26.8 लाख रुपये रखा गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसा है इंजन

FCA इंडिया ने कहा है कि इस जीप कम्पास ट्रेलहॉक में भारत चरण छह (BS-6) अनुपालन वाला दो लीटर का टर्बोडीजल इंजन लगा है, जो 170 हार्सपॉवर का है और इसमें 9-स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन है. 

सभी डीलरों के यहां मिलेगी जीप

कंपनी की यह मॉडल जीप तुरंत प्रभाव से देशभर में उसके मौजूदा सभी 82 एफसीए ब्रांड खुदरा बिक्री केन्द्रों पर उपलब्ध होगी. जीप कम्पास का मूल्य दायरा 15.6 लाख रुपये (अखिल भारतीय) के साथ शुरू होता है. 

एफसीए इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक केविन फ्लायन ने कहा, ‘‘हम ट्रेलहॉक में जीप के रूप में काफी कुछ भारतीय बाजार में पेश कर रहे हैं. हमारा मानना है कि भारतीय ग्राहक इसकी सराहना करेंगे और इसका आनंद उठायेंगे.’’

क्‍या हैं फीचर

जीप कम्‍पास में 4 मोड दिए गए हैं यानि Auto, Snow, Mud और Sand मोड. इसमें 6 एयरबैग भी दिए गए हैं, जो पैसेंजर को और सुरक्षा प्रदान करते हैं.