Jeep Compass खरीदने का शानदार मौका, मिल रहा है 1.2 लाख रुपए तक का डिस्काउंट
कंपस के बेस वेरियंट Sport और टॉप वेरियंट Limited Plus को छोड़कर इसके सभी वेरियंट और दोनों इंजन ऑप्शन पर यह ऑफर है.
Jeep Compass पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है. जीप कंपास के अलग-अलग वेरियंट्स पर 1.2 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. टाटा हैरियर की लॉन्चिंग के बाद से जीप कंपास की बिक्री में कमी दर्ज की गई है, जिसके चलते यह छूट ऑफर की जा रही है. आपको बता दें, जीप कंपस भारतीय मार्केट में कंपनी का एंट्री लेवल मॉडल है. साल 2017 में लॉन्च हुई इस प्रीमियम SUV की काफी डिमांड रही है. बढ़ते कॉम्पिटिशन और पुराने स्टॉक्स की वजह से इस शानदार एसयूवी पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है.
2018 के मॉडल्स पर डिस्काउंट
जीप कंपस का यह डिस्काउंट साल 2018 के मॉडल्स पर है. देश भर में कंपनी के कई डीलर्स ये डिस्काउंट ऑफर दे रहे हैं. कंपस के बेस वेरियंट Sport और टॉप वेरियंट Limited Plus को छोड़कर इसके सभी वेरियंट और दोनों इंजन ऑप्शन पर यह ऑफर है. वेरियंट्स के आधार पर डिस्काउंट अलग-अलग है.
किस वेरियंट पर कितनी छूट
वेरियंट | डिस्काउंट |
जीप कंपस 1.4 Limited 4x2 AT | 60,000 रुपये तक |
जीप कंपस 1.4 Limited (O) | 95,000 रुपये तक |
जीप कंपस 1.4 Limited (O) AT ब्लैक पैक | 1.1 लाख रुपये तक |
जीप कंपस 2.0 Longitude 4x2 | 50,000 रुपये तक |
जीप कंपस 2.0 Longitude 4x2 (O) | 50,000 रुपये तक |
जीप कंपस 2.0 Limited 4x2 | 60,000 रुपये तक |
जीप कंपस 2.0 Limited 4x2 (O) | 95,000 रुपये तक |
जीप कंपस 2.0 Limited 4x2 (O) ब्लैक पैक | 1.1 लाख रुपये तक |
जीप कंपस 2.0 Limited 4x4 | 1 लाख रुपये तक |
जीप कंपस 2.0 Limited 4x4 (O) | 1.05 लाख रुपये तक |
जीप कंपस 2.0 Limited 4x4 (O) ब्लैक पैक | 1.2 लाख रुपये तक |
अलग-अलग ऑफर्स के तहत डिस्काउंट
जीप कंपस पर मिलने वाला डिस्काउंट सीधे कैश में नहीं है. बल्कि, अलग-अलग ऑफर्स को मिलाकर यह डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंपस के बेस वैरियंट्स पर 60 हजार रुपए तक का डिस्काउंट है. वहीं, टॉप वैरिंयंट्स पर 1 लाख और हाल ही में लॉन्च हुए ब्लैक पैक 4×4 (O) पर 1.2 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है. हालांकि, हर शहर और डीलरशिप के हिसाब से डिस्काउंट अलग हो सकता है. जीप कंपस के किस वेरिएंट पर कितना डिस्काउंट है, यह डीलरशिप से पता कर सकते हैं.
कैसा जीप कंपस का इंजन
जीप कंपस में 1.4-लीटर मल्टीएयर टर्बोचार्ज्ड-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 163hp का पावर, 260 nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है. इस एसयूवी में 2.0-लीटर का मल्टीजेट डीजल इंजन है, जो 173hp का पावर और 350 nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है. डीजल पर कंपास का माइलेज 17.1 किमी प्रति लीटर है।
कितनी है कीमत
जीप कंपास के बेस वेरिंयंट की एक्स-शोरूम कीमत 15.45 लाख रुपए है. वहीं, टॉप वेरियंट की कीमत 22.96 लाख रुपए है. इसके अलावा जीप कंपास का ऑफ रोड एडिशन ‘ट्रैलहॉक’ भी लाने वाली है. इसमें डीजल वही होगा, लेकिन 9 स्पीड टॉर्क कनवर्टर यूनिट दी जा सकती है. ट्रैलहॉक की कीमत 25 लाख रुपए तक हो सकती है.