Royal Enfield को टक्कर देने के लिए Jawa का बड़ा दांव! अब नए अवतार में मिलेगी Jawa 42 और Yezdi Roadster
Jawa Yezdi Motorcycles New Launches: ये दोनों बाइक मेड इन इंडिया हैं और ग्लोबल मार्केट के लिए उपलब्ध हैं. Jawa 42 Dual Tone की कीमत 1.98 लाख रुपए से शुरू है और Yezdi Roadster की शुरुआती कीमत 2.08 लाख रुपए है.
Jawa Yezdi Motorcycles New Launches: मानसून अब पास हो चुका है और फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है. फेस्टिव सीजन में सेल्स (Sales) को भुनाने के लिए मोटरसाइकिल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Jawa Yezdi Motorcycles ने अपनी पॉपुलर और दमदार बाइक Jawa 42 और Yezdi Roadster को नए अवतार में लॉन्च किया है. कंपनी ने X प्लेटफॉर्म से भी इसकी जानकारी दी है. ये दोनों बाइक मेड इन इंडिया हैं और ग्लोबल मार्केट के लिए उपलब्ध हैं. Jawa 42 Dual Tone की कीमत 1.98 लाख रुपए से शुरू है और Yezdi Roadster की शुरुआती कीमत 2.08 लाख रुपए है. ये दोनों ही एक्स-शोरूम कीमत है. कंपनी ने इन दोनों बाइक को नए कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया है.
पुरानी Jawa 42 और Yezdi Roaster के दाम घटे
नए बाइक के लॉन्च होने के बाद पुरानी Jawa 42 और Yezdi Roaster की कीमतों में हल्की गिरावट की गई है. अब पुरानी Jawa 42 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपए और Yezdi Roadster की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.06 लाख रुपए है.
कैसी है नई Jawa 42
नई जावा 42 को डुअल टोन में लॉन्च किया है. डुअल टोन वेरिएंट फीचर्स में क्लियर लेंस इंडिकेटर्स, शॉर्ट हैंग फेंडर्स और नया फ्यूल टैंक मिलता है. बाइक में नए डायमंड कट एलॉय व्हील्स मिलते हैं. कंपनी ने 4 कलर वेरिएंट्स में इस बाइक को लॉन्च किया है. इस बाइक में वही इंजन मिलता है. बाइक में 294.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 27.3 पीएस की मैक्सिमम पारव और 26.8 nM का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए हैं. इसके अलावा डुअल चैनल ABS सिस्टम भी दिया गया है.
नई Yezdi Roadster में क्या है खास
नई Yezdi Roadster में भी जावा 42 बाइक की तरह ही डिजाइन में बदलाव किया गया है. बाइक में डायमंड कट एलॉय व्हील्स मिलते हैं. कंपनी ने इस बाइक को 4 कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है. इसमें Rush Hour Red, Forest Green, Lunar White, solid theme - Shadow Grey शामिल है.
नई बाइक में इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नई बाइक में 334 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 29.5 पीएस की मैक्सिमम पावर और 28.9 nM का टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में क्लास लीडिंग डुअल चैनल ABS दिया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें