Jawa Yezdi ने पेश की नई जावा 350 रेंज, कीमत - ₹1.99 लाख से शुरू, मिले ये नए फीचर्स
Jawa Yezdi Launched New Jawa 350 Range: कंपनी लगातार ग्राहकों को संतुष्ट करने के लिए ये कदम उठा रही है. कंपनी ने जानकारी दी कि ये बाइक ट्यूबलैस एलॉय व्हील्स और स्पॉक व्हील्स के दोनों ही वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है.
Jawa Yezdi Launched New Jawa 350 Range: बाइक लवर्स के लिए जावा येज्डी (Jawa Yezdi) ने जावा 350 की नई रेंज पेश की है. बता दें कि ये रेंज पहले से ही मार्केट में मौजूद है लेकिन कंपनी ने नई रेंज को भारतीय बाजार में पेश किया है. कंपनी ने इस नई रेंज में नए कलर्स और एलॉय व्हील्स को शामिल किया है. कंपनी ने एलॉय वेरिएंट्स के साथ नई रेंज पेश की है. कंपनी लगातार ग्राहकों को संतुष्ट करने के लिए ये कदम उठा रही है. कंपनी ने जानकारी दी कि ये बाइक ट्यूबलैस एलॉय व्हील्स और स्पॉक व्हील्स के दोनों ही वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है.
नए फीचर्स के साथ पेश की Jawa 350 Range
कंपनी ने कहा कि जिन लोगों को क्लासिक, टाइमलैस एस्थैटिक और ड्यूरेबिलिटी की जरूरत है वो स्पॉक व्हील्स के साथ जा सकते हैं. जबकि मॉडर्न एस्थैटिक और प्रैक्टिकैलिटी के लिए एलॉय व्हील्स का ऑप्शन चुन सकते हैं. बाइक में 178 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है और व्हीलबेस भी लंबा दिया गया है.
Jawa 350 Range में पावरट्रेन
इंजन की बात करें तो यहां कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 334 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स को सपोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक बेस्ट इन क्लास एक्सक्लेरेशन डिलिवर करती है. ये बाइक 22.5 पीएस की मैक्सिमम पावर और 28.2 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है.
दूसरे फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में डुअल चैनल ABS सिस्टम, असिस्ट्स और स्लिप क्लच टेक्नोलॉजी मिलती है. ये बाइक तीन नए कलर्स के साथ कंपनी ने पेश की है. इसमें Obsidian Black, Grey और Deep Forest कलर शामिल हैं. बाइक के बेस वेरिएंट की कीमत ₹1.99 लाख रुपए है.