Bullet को टक्कर देने आ रही है दशकों पुरानी बाइक, 15 नवंबर को होगी लॉन्च
1960 में जावा भारत में लॉन्च हुई थी. 70 के दशक में इसका नाम येज्दी कर दिया गया था. बाद में 1996 में इसका उत्पादन रोक दिया गया.
मोटरसाइकिल के पुराने शौकीनों को येज्दी की दमदार आवाज आज भी अच्छी तरह से याद होगी. जब भारत की सड़कों पर चंद ही बाइक नजर आती थीं तो उनमें एक थी जावा मोटरसाइकिल. 1960 में जावा बाइक भारत में लॉन्च हुई थी. 70 के दशक में इसका नाम येज्दी कर दिया गया था. बाद में 1996 में इसका उत्पादन रोक दिया गया. लेकिन येज्दी की दमदार आवाज आज भी बाइक शौकीनों के जहन में गूंजती है. इसी तरह के बाइक शौकीनों के यह अच्छी खबर है कि जावा की फिर से भारत की सड़कों पर वापसी हो रही है.
क्लासिक लेजेंड की पैरेंट कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा जावा को नई रूप में लॉन्च कर रही है. दिवाली के बाद 15 नवंबर को इसकी लॉन्चिंग की जाएगी. जावा की लॉन्चिंग बड़े पैमाने पर की जाएगी और लॉन्चिंग समारोह में बड़े-बड़े सितारे शिरकत करेंगे.
खासियत
ऑटो एक्सपर्ट मान रहे हैं कि जावा Royal Enfield को टक्कर देने के लिए आ रही है. ऑटो एक्सपर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक नई जावा में 6 स्पीड गियरबॉक्स होगा और इसका इंजन 293सीसी वाला लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर से लैस होगा, जो 27hp और 28Nm का टार्क पैदा करेगा. इसमें डीओएचसी यानी डुअल ओवरहेड कैमशाफ्ट भी होगा.
नई जावा में गोल हेडलाइट और डिसपर्सन स्टाइल लेंस होगा. फिलहाल यह बाइक स्पोक व्हील में लॉन्च की जा रही है. डुअल डिस्क ब्रेक और फ्रंट व्हील में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम होगा.
कीमत
हालांकि नई जावा की कीमत के बारे में 15 नवंबर को ही खुलासा हो पाएगा, लेकिन एक्सपर्ट इसकी कीमत डेढ़ से 2 लाख के बीच मान कर चल रहे हैं.