महिंद्रा (Mahindra) समूह ने नवंबर 2018 में Jawa ब्रांड को फिर से लॉन्‍च किया है. कंपनी ने कुल 3 बाइक पेश की थीं. इनमें जावा का लुक दो दशक पुराने मॉडल जैसा है. वहीं Jawa Forty two एकदम मॉडर्न लुक में आई है. यह रेट्रो डिजाइन थीम पर आधारित है. वहीं Perak Bobber सबसे महंगा मॉडल है जो 2019 में लॉन्‍च होगा. जावा ब्रांड को महिंद्रा की सहायक कंपनी क्‍लासिक लेजेंड ने लॉन्‍च किया है. आइए जानते हैं Jawa Forty two में ऐसी क्‍या खूबियां जिससे यह युवाओं की पहली पसंद बन सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1- किफायती कीमत

जावा Forty two सबसे कम कीमत का मॉडल है. इसकी कीमत एक्‍सशोरूम 1.55 लाख रुपए है. वहीं विंटेज स्‍टाईल जावा की कीमत 1.64 लाख रुपए एक्‍सशोरूम है. जावा Forty two इस कारण सबसे अफोर्डेबल बाइक बन सकती है. जो ग्राहक जावा ब्रांड से परिचित नहीं हैं उनके लिए इसका चुनाव अच्‍छी पसंद बन सकता है.

2- दमदार इंजन

जावा Forty two का इंजन 293 सीसी का है. यह सिंगल सिलेंडर वाली बाइक है. वहीं इससे महंगी जावा का इंजन भी इसी क्षमता का है. उसमें भी लिक्विड कूलड यूनिट लगी है. गाड़ीवाड़ी की खबर के अनुसार दोनों मॉडल की इंजन क्षमता एक जैसी है. साथ ही ब्रेक सेटअप और वजन भी समान है.

3- नियो रेट्रो डिजाइन

जावा Forty two का क्‍लासिक लुक काफी शानदार है. इसका सर्कुलर हेडलैंप इसे और आकर्षक बनाता है. फ्यूल टैंक भी नए तरीके का है. रेट्रो डिजाइन साइड पैनल सबसे बड़ी खूबी है, जो इसे अन्‍य मॉडलों से अलग करते हैं.

4- ट्विन एक्‍झॉस्‍ट सिस्‍टम

इस बाइक में ट्विन एक्‍झॉस्‍ट सिस्‍टम दिया गया है. यानि जो लोग डबल साइलेंसर बाइक पसंद करते हैं, यह उनके लिए मुफीद मॉडल है. यह इस सेगमेंट की इकलौती बाइक है जो इस सिस्‍टम के साथ आ रही है.

5- ढेरों कलर ऑप्‍शन

जावा Forty two 6 रंगों में आ रही है. इनमें हैलीज टील, गैलेक्टिक ग्रीन, स्‍टारलाइट ब्‍लू, ल्‍यूमस लाइम, नेबुला ब्‍लू और कॉमेट रेड शामिल है. इससे ग्राहकों के पास च्‍वाइस बढ़ेगी.