JAWA 42 और JAWA Classic मोटरसाइकिल की डिलिवरी होगी तेज, नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार
JAWA : कंपनी अपने ग्राहकों को इस खास बाइक की डिलिवरी जल्द करने की तैयारी कर चुकी है. कंपनी ने इसके लिए इनका प्रोडक्शन तेज कर दिया है. आपको बता दें, इन दोनों मोटरसाइकिल की वेटिंग पीरियड सात से नौ महीने तक चलती आ रही है.
अगर आपने जावा की मोटरसाइकिल JAWA Classic और JAWA 42 की बुकिंग करा रखी है तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आपको इन मोटरसाइकिल के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा. कंपनी अपने ग्राहकों को इस खास बाइक की डिलिवरी जल्द करने की तैयारी कर चुकी है. कंपनी ने इसके लिए इनका प्रोडक्शन तेज कर दिया है. आपको बता दें, इन दोनों मोटरसाइकिल की वेटिंग पीरियड सात से नौ महीने तक चलती आ रही है.
1.55 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
नई मोटरसाइकिल JAWA 42 की कीमत 1.55 लाख रुपये है. इसी तरह जावा क्लासिक (रेट्रो स्टाइल) की कीमत 1.64 लाख रुपये है. कारटोक की खबर के मुताबिक, दोनों की डिलिवरी सितंबर 2019 तक होगी. इसमें वैसे ग्राहक को डिलिवरी मिलेगी जिन्होंने ऑनलाइन बुकिंग क्लोज होने से पहले अपनी बुकिंग करा ली है. आपको बता दें दोनों मॉडल की बाइक की ऑनलाइन बुकिंग 25 दिसंबर 2018 क्लोज हुई थी.
पार्ट्स सप्लायर्स से तेजी लाने को कहा
खबरों में कहा गया है कि जावा ने इन दोनों बाइक के लिए पार्ट्स सप्लाई करने वाली कंपनियों से आपूर्ति बढ़ाने को कहा है. दोनों बाइक में महिंद्रा मोजो 293सीसी 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर का है. ये दोनों इंजन 27 बीएचपी पावर और 28 एनएम का टॉर्क देता है. जावा से 700 से ज्यादा सप्लायर्स जुड़े हैं.