Jawa 42 FJ Launched: भारतीय बाइक बाजार में Jawa Yezdi Motorcycles ने एक नए प्रोडक्ट को लॉन्च कर दिया है. Neo Classic सेगमेंट और 42 लाइफ फैमिली में कंपनी ने एक और जावा 42 को पेश कर दिया है. ये बाइक Jawa 42, Jawa 4 Bobber वाली फैमिली में तीसरी बाइक है. बाइक का नाम है Jawa 42 FJ. इसमें FJ का मतलब फ्रांटिसेक जेनेक से प्रेरित है, जो कंपनी के दूरदर्शी संस्थापक रहे हैं. इस बाइक को लॉन्च करने का उद्देश्य लोगों को बोल्ड और आधुनिक राइडिंग का एक्सपीरियंस देना है. इस बाइक में कंपनी ने काफी कुछ नया दिया है, हालांकि इसमें से कुछ-कुछ Yezdi Roadster और सेगमेंट की दूसरी बाइक से लिया गया है. इसके अलावा कंपनी 100 नए स्टोर्स और कस्टमर सर्विस सेंटर भी खोलने का प्लान कर रही है. 

Jawa 42 FJ का डिजाइन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये एक नियो क्लासिक मोटरसाइकिल की प्रतीक है. इस बाइक की सबसे खास बात एनोडाइज्ड, ब्रश्ड एल्यूमीनियम फ्यूल टैंक क्लैडिंग है, जो इस सेगमेंट में पहली बार दी गई है. इसको अलग-अलग कलर के साथ पेश किया गया है. टैंक क्लैडिंग के पूरक के रूप में ब्रश्ड एल्युमीनियम हेडलैंप होल्डर और ग्रैब हैंडल दिए गए हैं. इसके अलावा एल्युमीनियम फुटपेग है. 

Jawa 42 FJ में ट्विन एग्जॉस्ट

एग्जॉस्ट की बात करें तो इस बाइक में ट्विन या डबल एग्जॉस्ट का ऑप्शन मिलता है. जो जावा की सिग्नेचर साउंड निकालता है. इसके अलावा बाइक में पहली बार LED Headlights दी गई हैं. पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है. 

Jawa 42 FJ का इंजन

बाइक में पहली बार 350 अल्फा 2 इंजन दिया गया है. ये इंजन 29.2 पीएस की मैक्सिमम पावर और 29.6 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा बाइक में A&S क्लच तकनीक मिलती है. साथ में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. 

सबसे खास बात ये है कि इस बाइक में 1440 एमएम का लंबा व्हील बेस दिया गया है. इसके अलावा 178 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस और 790 एमएम की सीट हाइट दी गई है. दूसरे फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में डुअल चैनल ABS, बड़े डिस्क ब्रेक और ट्यूबलैस टायर के साथ डायमंड कट एलॉय व्हील्स मिलते हैं. 

Jawa 42 FJ की कीमत