महिंद्रा समूह की सहायक कंपनी क्‍लासिक लेजेंड जावा मोटरसाइकिल (Jawa motorcycles) की डिलीवरी के लिए तैयार है और तय कार्यक्रम के मुताबिक होली के बाद मार्च के अंतिम सप्ताह में जावा मोटरसाइकिल की डिलीवरी शुरू हो जाएगी. इस तरह जिस गाड़ी का लोगों का लंबे समय से इंतजार था, वो सिर्फ दो हफ्ते में देश भर में अपने चाहने वालों के पास पहुंचने लगेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जावा मोटरसाइकिल को लोगों का जोरदार रिस्पांस मिला है और बीच में ये खबर भी आई थी कि डिलीवरी से पहले ही लोग अधिक दाम लेकर इस गाड़ी को बेचने के सौदे कर रहे हैं. कंपनी फिलहाल देश भर में 100 से ज्यादा शो रूम्स की शुरुआत कर रही है और ये काम मार्च के तीसरे सप्ताह तक कर लिया जाएगा. 15 मार्च को कंपनी गाचीबोवली, सतारा, अनंतपुर और गोरखपुर में शोरूम का उद्घाटन कर रही है. 16 मार्च को पांडिचेरी, माउंट रोड (चेन्नई), सोलापुर, वाराणसी और इलाहाबाद में शो रूम का उद्घाटन किया जाएगा.

जावा मोटरसाइकिल की प्रीबुकिंग नवंबर 2018 से शुरू हो गई थी और इस तरह इस गाड़ी को खरीदने के इच्छुक लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा. जावा की कीमत 1.63 लाख रुपये और जावा Forty two की कीमत 1.72 लाख रुपये है. जावा को एचडीएफसी बैंक, टाटा कैपिटल, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा फाइनेंस और आईडीएफसी बैंक फाइनैंस कर रहे हैं.