नई Bullet 350 के बाद Jawa का बड़ा दांव! लॉन्च किया 42 Bobber का नया वेरिएंट, जानें कीमत से लेकर सबकुछ
Jawa 42 Bobber Black Mirror Launched: कंपनी ने इस बाइक में सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव ही नहीं किया है बल्कि बाइक के इंजन को भी थोड़ा रिफाइन किया है. कंपनी ने इस बाइक को एडजस्टेबल सीट के साथ लॉन्च किया है.
Jawa 42 Bobber Black Mirror लॉन्च
Jawa 42 Bobber Black Mirror लॉन्च
Jawa 42 Bobber Black Mirror Launched: रॉयल एनफील्ड की नई बुलेट 350 के लॉन्च होने के बाद अब टू व्हीलर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Jawa ने अपनी पॉपुलर बाइक Jawa 42 Bobber Black Mirror को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस बाइक की कीमत 2.25 लाख रुपए एक्स-शोरूम तय की है. जावा डीलरशिप पर ही इस बाइक की बुकिंग्स शुरू हो गई हैं. कंपनी ने इस बाइक में सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव ही नहीं किया है बल्कि बाइक के इंजन को भी थोड़ा रिफाइन किया है. कंपनी ने इस बाइक को एडजस्टेबल सीट के साथ लॉन्च किया है.
Jawa 42 Bobber Black Mirror में इंजन
कंपनी ने इस बाइक में 334 सीसी का इंजन दिया है. ये इंजन 29.92 पीएस की मैक्सिमम पावर और 32.74 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस बाइक में सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन दिया है. ये इंजन ट्विन एग्जॉस्ट के साथ आता है. कंपनी ने बाइक में 12.5 लीटर के तेल की कैपिसिटी दी है. ट्रांसमिशन की बात करें बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है.
Let it reflect.
— Jawa Motorcycles (@jawamotorcycles) September 7, 2023
The new Jawa 42 Bobber Black Mirror is here.#Oneness #42Bobber pic.twitter.com/k0yxEAdQG2
Jawa 42 Bobber Black Mirror में स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस बाइक में कंपनी ने डुअल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिया है. बाइक का भार 185 किलोग्राम का है. बाइक में रियर सस्पेंशन में मोनो शॉक अब्जॉर्बर दिया है और फ्रंट मे टेलीस्कोप फॉर्क्स दिया है. Jawa Yezdi Motorcycles के सीईओ आशीष सिंह जोशी ने इस बाइक के लॉन्च पर कहा कि बीते साल कंपनी ने 42 Bobber को लॉन्च किया था और अब इस सेगमेंट को और मजबूत करने के लिए कंपनी और बाइक को लॉन्च कर रही है.
Jawa 42 Bobber Black Mirror का मुकाबला
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इस नई बाइक का भारतीय ऑटो बाजार में सीधा मुकाबला कई बाइक के साथ होगा. इसमें Royal Enfield की नई बुलेट 350, क्लासिक 350 और Meteor 350 शामिल है. इसके अलावा इस बाइक का मुकाबला Triumph Speed 400, TVS Ronin के साथ भी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:53 PM IST