iVOOMi launched S1 Lite in India: भारतीय बाजार में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो चुका है. इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली स्वदेशी कंपनी iVOOMi ने इंडियन मार्केट में एक और ईवी लॉन्च कर दिया है. कंपनी इसे भारत का इकोनॉमिकल और एनर्जी एफिशिएंट ई-स्कूटर होने का दावा करती है. इसक नाम S1 Lite है. इससे पहले भी कंपनी के पास एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर था, जिसे 10 हजार लोगों ने खरीदा है और इस उपलब्धि के बाद कंपनी अपना दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आई है. कंपनी ने इस स्कूटर कई सारे खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया है और ग्राहकों को जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दमदार और धांसू फीचर्स जोड़े हैं. 

इन खास फीचर्स से लैस है स्कूटर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे खास फीचर है, इसकी रिमूवेबल बैटरी. बैटरी को अलग निकालकर घर पर चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा सिक्योरिटी और सेफ्टी की 7 लेयर्स दी हैं. 3 साल की वारंटी और यूटिलिटी चीजों को रखने के लिए स्टोरेज. 

iVOOMi S1 Lite में कलर ऑप्शन और कीमत

कंपनी ने 6 कलर ऑप्शन में इस स्कूटर को लॉन्च किया है. इसमें व्हाइट, ग्रे, रेड, ब्लू, ट्रू रेड और पीकॉक ब्लू जैसे कलर शामिल हैं. कंपनी के नजदीकी डीलरशिप से इस स्कूटर को बुक कर सकते हैं. कीमत की बात करें तो ये 2 बैटरी वेरिएंट के साथ आता है. Graphene ion बैटरी की कीमत 54,999 रुपए और लिथियम आयन बैटरी वाले वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपए है. इस स्कूटर की बैटरी आईपी67 रेटिंग से लैस है. टॉप स्पीड 45 और 55 kmph है. 

मिलते हैं ये दमदार फीचर्स

  • Top Speed - 75 और 85 kmph
  • Range - 120 Km
  • ₹1499 की कीमत की EMI से बुकिंग
  • 170 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस
  • 18 लीटर का बूट स्पेस 
  • 10 और 12 इंच के व्हील्स 
  • LED डिस्प्ले स्पीडोमीटर