Amazon पर बिक रहा है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर; सिंगल चार्ज पर देता है 170 km की रेंज, जानें टॉप फीचर्स
अमेजॉन पर ग्रेट इंडियन सेल चल रही है लेकिन ये ऑफर इस स्कूटर पर उपलब्ध नहीं है. हालांकि खुशी की बात ये है कि इस स्कूटर को अब आप अमेजॉन से भी खरीद सकते हैं. कंपनी का कहना है कि इस स्ट्रैटेजिक मूवमेंट से ब्रांड को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर नई पहचान मिलेगी.
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी iVoomi ने अपना एक इलेक्ट्रिक स्कूटर Jeet X ZE को ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन पर लिस्ट कर दिया है. कंपनी ने इस स्कूटर को अब आप डीलरशिप के अलावा अमेजॉन कंपनी से भी खरीद सकते हैं. वैसे तो अमेजॉन पर ग्रेट इंडियन सेल चल रही है लेकिन ये ऑफर इस स्कूटर पर उपलब्ध नहीं है. हालांकि खुशी की बात ये है कि इस स्कूटर को अब आप अमेजॉन से भी खरीद सकते हैं. कंपनी का कहना है कि इस स्ट्रैटेजिक मूवमेंट से ब्रांड को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर नई पहचान मिलेगी. अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार अमेजॉन पर इस स्कूटर की जानकारी ले सकते हैं.
iVOOMi JEET X ZE की खास बातें
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 बैटरी वेरिएंट के साथ आता है. इसमें 2kW, 2.5kW और 3kW का बैटरी ऑप्शन मिलता है. ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 170 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है. कंपनी का कहना है कि शहर में चलाने के लिए ये स्कूटर काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. बता दें कि मौजूदा समय में 2kwh बैटरी पैक वाला वेरिएंट अमेजॉन पर उपलब्ध है लेकिन बाकी के दूसरे बैटरी वेरिएंट बहुत जल्द प्लेटफॉर्म पर लॉन्च कर दिए जाएंगे.
iVOOMi JEET X ZE के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में 1350 एमएम का व्हीलबेस मिलता है, ताकि स्टेबिलिटी अच्छी रहे. इसके अलावा ये कंपनी 5 साल की वारंटी दे रही है. ये वारंटी चेसी, बैटरी और पेंट पर दी जा रही है. कंपनी के स्कूटर में दी गई बैटरी IP67 से लैस है. इस स्कूटर को 220V, 10A, 3 पिन हाउसहोल्ड सॉकेट से चार्ज कर सकते हैं.
iVOOMi JEET X ZE का प्राइस
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
प्राइस की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 89,999 रुपए है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है. साथ में कई सारे एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर्स मिलते हैं. इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन, अलर्ट्स, जियो फेंसिंग क्षमता समेत कई सारे फीचर्स मिलते हैं.
12:48 PM IST