जापान की वाहन निर्माता कंपनी इसुजू मोटर्स (Isuzu motors ) लिमिटेड ने दिसंबर 2019 तक भारतीय बाजार (Indian Market) में कई शानदार ऑफर पेश किए है. इन ऑफर्स में ग्राहकों को सस्ते दाम में गाड़ी की बुकिंग कराने का मौका मिला है. कंपनी ने अपने ग्राहकों से आग्रह करते हुए कहा कि 2019 खत्म होने से पहले सभी लोग इस खास ऑफर्स का फायदा उठा लें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन गाड़ियों पर मिल रहा ऑफर

कंपनी ने अपने डी-मैक्स पिकअप (Isuzu D-Max) और एमयू-एक्स एसयूवी (MUX-Suv) की मौजूदा रेंज को इस ऑफर में रखा है. वहीं, इसके अलावा कंपनी ने ग्राहकों को बताया कि वह दिसंबर 2019 के अंत तक बीएस-4 कॉम्‍प्‍लाएंट गाड़ियों का उत्पादन बंद करने का विचार कर रही है. 

बंद हो सकता है उत्पादन

इसुजू पैसेंजर व्हीकल की नई बीएस-6 मॉडल- इसुजू डी-मैक्स वी-क्रॉस और इसुजु एमयू-एक्स एसयूवी की कीमत में 3 से 4 लाख रुपए तक का इजाफा कर सकती है. वहीं, कमर्शियल रेंज के डी-मैक्स रेगुलर कैब और डी-मैक्स एस-कैब की कीमत में भी 1 से 1.5 लाख रुपये तक का इजाफा हो सकता है. 

यहां से लें ऑफर की जानकारी

अगर आप भी कंपनी के खास ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आप जानकारी के लिए इसुजू डीलरों से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप 1800 4199 188 नंबर पर कॉल करके और वेबसाइट www.isuzu.in पर भी जानकारी ले सकते हैं.

कंपनी के प्रवक्ता ने दी जानकारी

कंपनी के प्रवक्ता कैप्टेन शंकर श्रीनिवास (Shankar Shriniwas) के मुताबिक,“ ऑटो सेक्टर में आई मंदी के बाद से ही देश में गाड़ी खरीदने वालों की संख्या काफी कम हो गई है, लेकिन इसुजू ने अपने नए और मौजूदा ग्राहकों को बताया कि गाड़ी खरीदने से पहले सभी ग्राहकों को वाहन के बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए."

इसुजू डी-मैक्स रेगुलर कैब 

कंपनी ने केबिन पिकअप इसुजू डी-मैक्स (D-Max) के बारे में बताया कि यह एक काफी भरोसेमंद और दमदार गाड़ी है. इसको ग्राहकों के द्वारा भी काफी पसंद किया जाता है. इसके

साथ ही इस मॉडल के कंपनी के पास दो वैरियंट्स उपलब्ध हैं. 

इसुजू डी-मैक्स वी-क्रॉस 

इसुजू डी-मैक्स वी-क्रॉस भी काफी पसंदीदा गाड़ी है. भारतीय ग्राहक इसका प्रयोग रोजमर्रा और रोमांचक यात्रायों में करते हैं. साथ ही यह एसयूवी की जरुरतों को भी पूरा करता है. हाल में लॉन्च की गई नई वी-क्रॉस, अब अपने नए डिजाइन के साथ बाजार में उतरी है, जो ऑन रोड एवं ऑफ रोड, दोनों स्थिति में शानदार है। 

इसुजू डी-मैक्स एस-कैब 

इसके अलावा कंपनी का पांच सीट वाला पिक-अप, इसुजू डी-मैक्स एस-कैब (D-Max S) भी काफी पसंद किया जाने वाला मॉडल है. यह मॉडल आधुनिक बिजनेसमैन और पेशेवरों की जरूरतों को पूरा करती है. एस-कैब अब हाई-राईड वैरियंट में भी उपलब्ध है, जो मुश्किल रास्तों पर सफर को और भी आसान बना देती है.

इसुजू एमयू-एक्स 

इसुजू एमयू-एक्स 7 सीटर गाड़ी है. यह एक प्रीमियम एसयूवी है, जो कि मजबूती, खूबसूरती और प्रदर्शन हर मामले में शानदार है.अपने परिवार के साथ घूमने की इच्छा रखने वालों के लिए यह काफी अच्छा ऑफ्शन है.