कार-बाइक का प्रीमियम हो सकता है महंगा, IRDAI ने किया प्रस्ताव
कार-बाइक खरीदारों के लिए बुरी खबर है. बीमा रेगुलेटर IRDAI ने मोटर बीमा महंगा करने का प्रस्ताव किया है. रेगुलेटर ने कहा है कि टू व्हीलर, ट्रक और कार का थर्ड पार्टी प्रीमियम बढ़ा दिया जाए.
हालांकि 3 और 5 साल का बीमा लेने वाले वाहन मालिकों पर इसका असर नहीं पड़ेगा. (PTI)
हालांकि 3 और 5 साल का बीमा लेने वाले वाहन मालिकों पर इसका असर नहीं पड़ेगा. (PTI)
कार-बाइक खरीदारों के लिए बुरी खबर है. बीमा रेगुलेटर IRDAI ने मोटर बीमा महंगा करने का प्रस्ताव किया है. रेगुलेटर ने कहा है कि टू व्हीलर, ट्रक और कार का थर्ड पार्टी प्रीमियम बढ़ा दिया जाए. हालांकि 3 और 5 साल का बीमा लेने वाले वाहन मालिकों पर इसका असर नहीं पड़ेगा. वहीं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और कारों के लिए प्रीमियम में 15 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा.
विंटेज कारों के लिए अलग योजना
IRDAI ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि विंटेज कारों के लिए बीमा प्रीमियम में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी.
जून से लागू हो सकती है बढ़ोतरी
IRDAI ने कहा कि वह इस प्रस्ताव पर सभी पक्षों की राय लेगा और 29 मई के बाद इसे लागू करने का फैसला हो सकता है.
TRENDING NOW
क्यों बढ़ेगा प्रीमियम
जी बिजनेस को मिली जानकारी के मुताबिक बीमा प्रीमियम बढ़ाने के पीछे मकसद यह होता है कि कंपनियों द्वारा बीते साल में कितना मुआवजा दिया गया है और आगे कितना देना पड़ सकता है. इस आधार पर प्रीमियम बढ़ाया जाता है.
कितना बढ़ेगा प्रीमियम
IRDAI के प्रस्ताव से छोटी कारों का प्रीमियम ज्यादा बढ़ सकता है. बीते साल कम क्षमता वाली कारों और 350 सीसी से नीचे की बाइक का प्रीमियम ज्यादा नहीं बढ़ा था.
महंगा हो सकता है गाड़ियों का इंश्योरेंस, जानें क्या है पूरी खबर ब्रजेश मिश्रा से।@BrajeshKMZee pic.twitter.com/5g4MmWDzCs
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 20, 2019
रिपोर्ट के मुताबिक 1000 सीसी से कम क्षमता की कार का प्रीमियम 1850 रुपए से बढ़ाकर 2120 रुपए किया जा सकता है. वहीं 75 सीसी तक के टू व्हीलर का प्रीमियम 427 रुपए से बढ़ाकर 482 रुपए किया जा सकता है.
ट्रकों का ज्यादा बढ़ेगा प्रीमियम
ट्रकों का प्रीमियम ज्यादा बढ़ाने की तैयारी है. हालांकि ट्रांसपोर्ट लॉबी इसका विरोध कर सकती है. वह प्रीमियम घटाने की बात कह सकती है. जून से नया रेट आ सकता है.
चुनाव के कारण हुई देरी
IRDAI हर साल प्रीमियम रिवाइज करता है लेकिन इस साल चुनाव के कारण इसमें देर हुई. अब चुनाव नतीजे आने के बाद IRDAI ने कार्रवाई शुरू की है.
09:52 AM IST