India Bike Week 2023: हाल ही में देश में इंडिया बाइक वीक का आयोजन किया गया था. इस दौरान कई बाइक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों ने अपने पोर्टफोलियो में नए प्रोडक्ट्स को जोड़ा तो कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए गए. इस दौरान मोस्ट अवेटेड बाइक Aprilia RS457 को भी लॉन्च किया गया और Kawasaki ने अबतक की सबसे सस्ती बाइक को भी लॉन्च किया. इसके अलावा कई दूसरी बाइक भी रहीं, जिन्हें शोकेस किया गया. इंडिया बाइक वीक में इस इवेंट के पार्टनर ब्रांड्स ने अपने प्रोडक्ट्स का जलवा बिखेरा. बाइक फेस्ट के अलावा फूड, म्यूजिक और लाइव परफॉर्मेंस का भी बोलबाला रहा.

इन बाइक को किया शोकेस

  • Triumph Tiger 900 Rally Pro,
  • Bobber Purple Stealth Edition 
  • Bonneville T100 Blue Stealth Edition 
  • Bonneville T120 Blue Stealth Edition 
  • Speed Twin 1200 Red Stealth Edition 
  • Speed Twin 900 Green Stealth Edition
  • Scrambler 900 Orange Stealth Edition
  • T120 Black Stealth Edition

Kawasaki की सबसे सस्ती बाइक लॉन्च

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस इवेंट के दौरान जापान की पॉपुलरल बाइक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी कावासाकी ने अपनी सबसे सस्ती बाइक को लॉन्च किया. कंपनी ने Kawasaki - W175 Street retro-style मोटरसाइकिल को लॉन्च किया. इस बाइक की कीमत 1.35 लाख रुपए से शुरू है. 

इसके अलावा स्पोर्ट्स बाइक बनाने के लिए मशहूर इटली की कंपनी Aprilia ने भी भारत में अपनी अफोर्डेबल बाइक को लॉन्च किया. कंपनी ने Aprilia RS457 को लॉन्च किया और इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.10 लाख रुपए तय की. 

अपना बाइक लाने का भी आयोजन

बता दें कि इंडिया बाइक वीक में अपनी बाइक लाने का भी प्रबंध था. इस इवेंट की सबसे खास बात यही होती है कि यहां BYOB (Bring Your Own Bike) का भी चलन है. यहां राइडर्स अपनी बाइक चलाकर स्टंट्स कर सकते हैं. इस इवेंट में बाइकर्स ने Wheelie Ring of Fire, Well of Death, manufacturer parades, Club Marathons, Club Games जैसे गेम्स में हिस्सा लिया.