ह्युंदई (Hyundai) नई सबकॉम्‍पैक्‍ट SUV ला रही है, जो 2019 में भारतीय बाजार में पर्दापण करेगी. कंपनी इस SUV को भी किया कॉम्‍पैक्‍ट SUV प्‍लेटफॉर्म पर ला रही है. ऐसा ही प्रयोग कंपनी ने ह्युंदई i20 हैचबैक, i20 एक्टिव क्रॉसओवर और ह्युंदई क्रेटा में किया था. ह्युंदई की इस छोटी SUV में आई20 से मिलते-जुलते कंपोनेंट और मेकैनिक्‍स हैं. इसमें ड्राइविंग के शानदार अनुभव के खास इंतजाम किए गए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्‍या-क्‍या है खास

कंपनी की इस SUV को कोयंबटूर में स्‍पॉट किया गया. रशलेन की खबर के मुताबिक, जिसमें यह काफी दमदार दिख रही है. इस SUV में उन सभी स्‍टैंडर्ड का ध्‍यान रखा गया है जो भारतीय और अंतरराष्‍ट्रीय बाजार के अनुरूप हैं. यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में आ सकती है.

कैसा होगा इंजन

इस एसयूवी में 1.0 लीटर टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 118 बीएचपी पीक पावर जनरेट करता है. वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन में 115 बीएचपी पावर जनरेट होता है. ये दोनों इंजन नए और भारत में पहली बार लॉन्‍च होंगे. इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्‍सॉन से होगा.

कोना को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्‍च कर सकती है कंपनी

यह भी खबर है कि दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘कोना’ को मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर विद्युत चालित छोटी एसयूवी भारतीय बाजार में उतार सकती है. कंपनी अगले साल की दूसरी छमाही में अपने इलेक्ट्रिक मॉडल कोना को भारतीय बाजार में उतारेगी.

कितना है पावर

इस SUV की एक झलक ऑटो एक्स्पो 2018 में देखने को मिली थी. ह्युंदई कोना एसयूवी पहले से इटंरनेशनल मार्केट में बिक रही है. इसके इलेक्ट्रिक मोटर की पावर 131 बीएचपी है. यह इंजन 359 न्यूटन मीटर की टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने दावा किया है कि फुल चार्ज पर ये गाड़ी 300 किमी तक चलेगी. कार में 17 इंच एलॉय व्हील, डिजिटल डेशबोर्ड, 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हीटेड सीटें, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन सेंटरिंग सिस्टम, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और ऑटोमेटिक इमरर्जेंसी ब्रेकिंग आदि दमदार फीचर हैं.

9 सेकंड में पकड़ेगी रफ्तार

इलेक्ट्रिक एसयूवी कार 9.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. कार की टॉप स्पीड 167 कि.मी प्रति घंटा है. इस कार को एयरोडायनैमिकली भी डिजाइन किया गया है. यह कार भारत में सीकेडी रूट से लाई जाएगी और फिर बाद में इसे चेन्नई स्थित कंपनी के कारखाने में असेंबल किया जाएगा. ह्युंदई ने साल 2020 तक भारत में 8 कारें लाने की योजना बनाई है जिसमें कोना भी शामिल है.