भारतीयों की पसंदीदा ह्युंदई (HYUNDAI) मोटर्स की नई सैंट्रो कार 23 अक्‍टूबर 2018 को बाजार में आएगी. त्‍योहारी सीजन में इस कार का ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस कार को ह्युंदई ने 2015 में बंद कर दिया था. अब यह नए अवतार में सामने आएगी. इससे ह्युंदई की कारों की रेंज काफी बढ़ जाएगी. कंपनी की एलिट आई20 और क्रेटा की बाजार में भारी डिमांड है. 1998 में इसे पहली बार लॉन्च किया गया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2006 में रही थी बंपर सेल

जब सैंट्रो को बंद करने की ह्युंदई ने घोषणा की थी, उस समय ग्राहकों को काफी मायूसी हुई थी. सैंट्रो की मांग इतनी थी कि ग्राहक अधिक कीमत देने तक को तैयार थे. अब वह जुनून लौटने वाला है.

2006 में इस कार की बिक्री बंपर रही थी. उस साल करीब डेढ़ लाख कार बिकी थी. इससे मारुति के बाजार को धक्‍का लगा था. इस गाड़ी में कई सारे सेगमेंट में first फीचर्स दिए गए हैं. गाड़ी को केवल पेट्रोल इंजन में उतारा जाएगा.

3 साल के लिए रोड असिस्टेंस और वारंटी

नई सेंट्रो में 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन है. कई सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी इस गाड़ी में दिए गए हैं जैसे कि 17.64 सेंटीमीटर का टच स्क्रीन है. पहली बार इस सेगमेंट में rear AC vent दिए गए हैं. नई सेंट्रो को एक बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया जो इसे पहले से ज्यादा मजबूत बनाता है. साथ ही इस कार के साथ 3 साल का रोड असिस्टेंट और 3 साल की वारंटी भी दी जाएगी.

द ऑल न्यू सेंट्रो से पुकारा जाएगा

जी न्‍यूज की खबर के मुताबिक ह्युंदई मोटर इंडिया के सीईओ वाई के. कू. ने कहा कि हमारे लिए यह ऐतिहासिक और गर्व का क्षण है जब भारत में परिवारों ने अपने इस फैमिली कार को द ऑल न्यू सेंट्रो नाम दिया है. जब से सेंट्रो भारत में पहली बार पेश हुई तब से इतने सालों में लाखों परिवारों ने इसे अपनी फैमिली कार बना ली. नई The All New SANTRO कार में कंपनी सीएनजी किट (फैक्टरी फिटेड) फिट करने का विकल्प देने की तैयारी में भी है. 

11,000 रुपये देकर करा सकते हैं बुकिंग

कंपनी ने बताया कि ग्राहक 11,000 रुपये देकर इस कार की बुकिंग करा सकते हैं. ऑनलाइन प्री बुकिंग 10 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2018 तक के लिए खुली है. बुकिंग की यह राशि पहले 50,000 ग्राहकों के लिए है. इस कार में लगा मल्टी मीडिया सिस्टम मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ है. यह एंड्रॉयड ऑटो और कारप्ले और मिरर लिंक से जुड़ा है. स्क्रीन पर रीयर कार पार्किंग कैमरा भी लगा है.