ब्रेजा, नेक्सॉन और इकोस्पोर्ट को टक्कर देगी Hyundai की नई कार, नाम और फीचर हुए लीक
ह्युंदई (Hyundai) बाजार में नई कार लाने की तैयारी कर रही है, जिसका मुकाबला विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन और फोर्ड इकोस्पोर्ट से होगा. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कार का नाम लियोनिस (Leonis) हो सकता है.
ह्युंदई (Hyundai) बाजार में नई कार लाने की तैयारी कर रही है, जिसका मुकाबला विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन और फोर्ड इकोस्पोर्ट से होगा. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कार का नाम लियोनिस (Leonis) हो सकता है. इसका कोडनेम QXi है. इसे 2019 की गर्मियों में लॉन्च किया जा सकता है. दावा है कि यह सबसे अफोर्डेबल SUV हो सकता है. ह्युंदई की तरफ से हालांकि अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
ह्युंदई अगर इस एंट्री लेवल SUV को भारत में उतारती है तो यह विश्वस्तरीय उत्पाद होगा. ह्युंदई लियोनिस को ऑटो एक्सपो 2016 में HND-14 कांसेप्ट के तहत उतारा गया था. लेकिन जो नया वर्जन भारत में आएगा वह कुछ अलग होगा. इसके लॉन्च की तारीख लीक हो गई है.
क्या-क्या होंगे फीचर
गाड़ीवाड़ी की खबर के मुताबिक ह्युंदई लियोनिस में कई नए फीचर होंगे. मसलन कम्पोजिट लाइट मल्टी लेवल लाइटिंग सिस्टम आदि. यह क्रेटा से काफी मिलती-जुलती होगी. अलॉय व्हील में डायमंड कट फिनिश दिया गया है. टेललैंप भी अलग तरह के हैं.
कैसा होगा इंजन
ग्राहकों को इसमें कई इंजन ऑप्शन मिलेंगे. बेस वर्जन में पेट्रोल इंजन मॉडल भी आएगा, जिसकी क्षमता ग्रांड i10 के जैसी होगी. 1.2 लिटर इंजन क्षमता के साथ यह 85 पीएस और 114 एनएम पॉवर जनरेट करेगी. वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन में 115 बीएचपी पावर जनरेट होता है. ये दोनों इंजन नए और भारत में पहली बार लॉन्च होंगे. इसमें 6 गियर दिए जा सकते हैं.
कोना को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च कर सकती है कंपनी
यह भी खबर है कि दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘कोना’ को मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर विद्युत चालित छोटी एसयूवी भारतीय बाजार में उतार सकती है. कंपनी अगले साल की दूसरी छमाही में अपने इलेक्ट्रिक मॉडल कोना को भारतीय बाजार में उतारेगी.
कितना है पावर
इस SUV की एक झलक ऑटो एक्स्पो 2018 में देखने को मिली थी. ह्युंदई कोना एसयूवी पहले से इटंरनेशनल मार्केट में बिक रही है. इसके इलेक्ट्रिक मोटर की पावर 131 बीएचपी है. यह इंजन 359 न्यूटन मीटर की टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने दावा किया है कि फुल चार्ज पर ये गाड़ी 300 किमी तक चलेगी. कार में 17 इंच एलॉय व्हील, डिजिटल डेशबोर्ड, 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हीटेड सीटें, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन सेंटरिंग सिस्टम, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और ऑटोमेटिक इमरर्जेंसी ब्रेकिंग आदि दमदार फीचर हैं.