Hyundai ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue के S+ वेरिएंट में नया फीचर जोड़ा है. कंपनी ने ग्राहकों को खुश करते हुए Venue S+ वेरिएंट में नया फीचर जोड़ा है. अब इस वेरिएंट में भी लोगों को इलेक्ट्रिक सनरूफ का फायदा मिलेगा. अभी तक कंपनी की ओर से इस वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ का बेनेफिट नहीं दिया जाता था लेकिन अब से लोगों को इसका फायदा मिलेगा. कंपनी की ओर इस वेरिएंट की कीमत 9.35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है. बता दें कि ये कार न्यू ऐज स्टाइल और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है. इस कार में कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा ये कार लोगों की भी पसंद बनी है और अब कंपनी ने एक वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ का भी फायदा दिया है. 

Hyundai Venue S+ में पावरट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कार में कंपनी की ओर से 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसमें स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल कलस्टर, कलर टीएफटी मल्टी इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले, 8 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम समेत कई सारे फीचर्स मिलते हैं. 

सेफ्टी फीचर्स से है लैस 

Hyundai अपनी कार में सेफ्टी फीचर्स का खास ख्याल रखती है. कंपनी ने इस कार में भी सेफ्टी फीचर्स का खास ख्याल रखा है. इस कार में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक हेडलैम्प, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट्स कंट्रोल समेत कई सारे फीचर्स मिलते हैं. 

Hyundai Venue S(O) में दी थी सनरूफ

अगस्त की शुरुआत में कंपनी ने इस कार के एक और वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ का भी फीचर दिया था. कंपनी ने 5 अगस्त को Hyundai Venue S(O) में इलेक्ट्रिक सनरूफ देने का ऐलान किया था. इससे पहले इस वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ नहीं दी जाती थी. इस कार की कीमत 9.90 लाख रुपए है. 

फीचर्स की बात करें तो कार के नए वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ तो अब मिलती ही है. साथ में LED DRL, LED प्रोजेक्टर हैडलैम्प, 8 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट डिस्प्ले, जिसमें एंड्रॉयज और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट है और डिजिटल कलस्टर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.